Breaking News featured देश

छठे दौर की बैठक से पहले अमित शाह से होगी किसानों की बातचीत, शाम 7 बजे मीटिंग

Amit Shah

भारत बंद के बीच एक सबसे बड़ी और अहम खबर सामने आई है. अब गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम सात बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हमारी आज शाम सात बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है. आपको बता दें कि आज किसानों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया था, जोकि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक था.

कल होनी है छठे दौर की बैठक
वहीं आपको ये भी बता दें कि गृह मंत्री से आज शाम 7 बजे मुलाकात के बाद कल यानि बुधवार को छठे दौर की बैठक भी होनी है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 7 बजे की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिये करीब 15 किसान जाएंगे.

आपको बता दें सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिये मान गई है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही किसान संगठन इससे पहले भी कई बार मांग करते आए हैं कि कृषि कानून के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए.

Related posts

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, मोदी ने दी बधाई

bharatkhabar

जानिए: रहस्यमय तरीके से कट रही महिलाओं की चोटी, लोगों में डर का माहौल

Rani Naqvi

नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, थर्मल बिजली परियोजना का किया उद्घाटन

kumari ashu