Breaking News featured देश

फैंस ने रजनीकांत से की राजनीति ज्वाइन करने की अपील, सुपरस्टार ने दिया ये जबाव

b37ca449 4851 4a69 a2d3 9bb07364dec1 फैंस ने रजनीकांत से की राजनीति ज्वाइन करने की अपील, सुपरस्टार ने दिया ये जबाव

तमिलनाडु। राजनीतिक गलियारों में आए दिन हलचलें तेज होती रहती हैं। इसके साथ ही इस राजनीति में क्रिकेटर से लेकर बाॅलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां तक अपना हाथ अजमा चुकी हैं। कोई राजनीति का बढ़िया चेहरा बनकर उभरा तो कोई राजनीति में आने से पहले ही वापस हो गया। इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत की तरफ से अपनी पार्टी का गठन करने की खबरे तेजी से चल रही थीं। लेकिन उन्होंने अब साफ इंकार कर दिया है कि वो राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। इसी बीच रजनीकांत ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि मैंने अपना फैसला सुना दिया है। कृपया मुझसे बार-बार राजनीति में आने के लिए कहकर तकलीफ ना पहुंचाएं।

इसलिए बदला रजनीकांत ने राजनीति में आने का फैसला-

बता दें कि हाल ही में रजनीकांत के फैंस ने एक इवेंट ऑर्गनाइज किया था और ये अपील की थी कि वो राजनीति ना ज्वाइन करने के फैसले को वापस लें। 29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने बताया कि वो राजनीति ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने कोविड-19 महामारी को इसकी वजह बताई। उनका कहना है कि अगर उन्होंने राजनीति ज्वाइन किया तो इसका असर उनकी सेहत पर पड़ेगा। इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी का नाम और लोगो भी रिलीज कर दिया गया था। रजनीकांत की पार्टी का नाम ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची (ऑल इंडिया पीपुल्स सर्विस पार्टी) रखा गया था और और पार्टी सिंबल ‘ऑटो’ था। हालांकि बाद में अपनी सेहत के चलते उन्हें मजबूरन अपना यह फैसला बदलना पड़ा।

Related posts

बीजेपी विधायक विनीत शारदा ने दिया विवादित बयान, कहा-हम दो हमारे एक नहीं चलेगा,हिंदु कम से कम 5 बच्चे पैदा करें

rituraj

“काबिल हो तो चायवाला बनता है पीएम वरना रईस भी फटे कुर्ते पहनता है”

shipra saxena

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

pratiyush chaubey