Breaking News featured यूपी राज्य

मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में ली आखिरी सास

anwarjalalpurimoss 071515033645 मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में ली आखिरी सास

लखनऊ। देश के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज तड़के 70वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जलालपुरी के बेटे शाहकार ने बताया कि उनके पिता ने आज सुबह लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे है। उन्होंने बताया कि जलालपुरी को गत 28 दिसंबर को उनके घर में मस्तिष्क आघात के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।  जहां सुबह करीब सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। anwarjalalpurimoss 071515033645 मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में ली आखिरी सास

जलालपुरी को कल दोपहर में जोहर की नमाज के बाद अम्बेडकर नगर स्थित उनके पैतृक स्थल जलालपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुशायरों की जान माने जाने वाले जलालपुरी ने ‘राहरौ से रहनुमा तक’, ‘उर्दू शायरी में गीतांजलि’ तथा भगवद्गीता के उर्दू संस्करण ‘उर्दू शायरी में गीता’ पुस्तकें लिखीं जिन्हें बेहद सराहा गया था। उन्होंने ‘अकबर द ग्रेट’ धारावाहिक के संवाद भी लिखे थे।

Related posts

किसान आंदोलनः राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो

Aman Sharma

शीला के दिए ‘करो या मरो’ नारे पर सपा भड़की

bharatkhabar

लखनऊ: छोटे दुकानदारों पर मेहरबान योगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh