Breaking News featured देश धर्म राज्य

भूकम्प भी अब श्री बांके बिहारी जी मंदिर को नहीं हिला सकेगा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) व आईआईटी दिल्ली की निगरानी में सिविल इंजीनियर ठाकुर जी के मंदिर को बनाने में जुट गए हैं। सितंबर के अंत तक या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक इस मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों श्री बांके बिहारी जी मंदिर के गेट में एक तरफ झुका हुआ जाने के कारण तहलका मच गया था और हर्ष धंसने की वजह से लोग परेशान हो गए थे। 
  • भारत खबर || मथुरा

कोरोनावायरस के संक्रमण काल के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से श्री बांके बिहारी जी मंदिर का निर्माण कार्य बाधित हो गया था। अब एक बार फिर यह निर्माण कार्य प्रगति पर है। बताया जा रहा है कि बांके बिहारी जी के मंदिर निर्माण कार्य में जिस तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे भूकंप के झटके भी इस मंदिर का कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) व आईआईटी दिल्ली की निगरानी में सिविल इंजीनियर ठाकुर जी के मंदिर को बनाने में जुट गए हैं। सितंबर के अंत तक या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक इस मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों श्री बांके बिहारी जी मंदिर के गेट में एक तरफ झुका हुआ जाने के कारण तहलका मच गया था और हर्ष धंसने की वजह से लोग परेशान हो गए थे। 

ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर का फर्ज धंसने के बाद मंदिर प्रबंधन करीब पांच माह से इस स्थित को सुधारने में जुटा हुआ है। आईआईटी दिल्ली और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम इस मंदिर को दोबारा से मजबूती प्रदान करने में जुट गई है।

परिसर में करीब पांच फीट खुदाई करने के बाद अत्याधुनिक मशीनों की मदद से 15 मीटर गहराई तक कंक्रीट की 65 पाइलिंग की गई हैं। इसके बाद इंजेक्शन ग्राउटिंग की जा रही है। -मुनीश शर्मा, प्रबंधक-श्री बांके बिहारी मंदिर 

 मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद अक्टूबर से दोबारा मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा  और बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लोग वहां जा सकेंगे अपने मन की मुरादों को पूरा करने के लिए हाजिरी लगा सकेंगे।

Related posts

नोएडा: आजम खान की रिहाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा, ट्राई ने लॉन्च किया एप

bharatkhabar

LUCKNOW: BJP मुख्यालय में बड़ी बैठक शुरू, कई सांसद और विधायकों से मांगा गया रिपोर्ट कार्ड

Shailendra Singh