Breaking News featured देश

डिएगो माराडोना की दिल का दौरा पड़ने से मौत, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी माराडोना को श्रद्धांजलि, यहां लगाई जाएगी 350 किलोग्राम की प्रतिमा

d5695846 9741 4af3 802c 108ff89f405f डिएगो माराडोना की दिल का दौरा पड़ने से मौत, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी माराडोना को श्रद्धांजलि, यहां लगाई जाएगी 350 किलोग्राम की प्रतिमा

नई दिल्ली। फुटबॉल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना के निधन की खबर दुनिया भर के खेलप्रेमियों के लिए एक बड़ा आघात है। सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक ने सोशल मीडिया पर इस महानायक को श्रद्धांजलि दी। गांगुली ने कहा कि उन्होंने अपने नायक को खो दिया। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन बुधवार (25 नवंबर) को हुआ। पेले की ही तरह दस नंबर की जर्सी पहनने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे। महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना शोहरत, पैसा और बदनामी के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे। एक समय माराडोना दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, हालांकि उनका जीवन बेहद गरीबी में गुजरा था। जानकारी के अनुसार दो हफ्ते पहले ही उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था।

इन क्रिकेटरों ने डिएगो को दी श्रद्धांजलि—

बता दें कि कल देर रात दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके बाद सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। क्रिकेट जगत समेत पूरा विश्व इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर शोक में है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा, “मेरा हीरो नहीं रहा. माय मैड जीनियस रेस्ट इन पीस। मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था। गांगुली ने 2017 में कोलकाता में माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच भी खेला था। वहीं क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, “फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। डिएगो माराडोना आपकी कमी खलेगी। वहीं पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “खेल के महानायकों में एक एक डिएगो माराडोना का निधन। खेल जगत के लिये दुखद दिन। उनके परिवार, दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना। इसी के साथ विरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी है।

गोवा में लगेगी माराडोना की विशाल प्रतिमा—

इसी के साथ गोवा सरकार अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विशाल प्रतिमा अगले साल की शुरुआत में पूर्वी जिले के तटीय इलाके में लगाएगी। राज्य सरकार के सीनियर मंत्री और कालांगुटे के विधायक माइकल लोबो ने पीटीआई को बताया, ‘माराडोना की प्रतिमा पहले से ही बन रही है। महाराष्ट्र का एक कलाकार उस पर काम कर रहा है। मंत्री ने कहा कि 350 किलोग्राम की प्रतिमा फुटबॉल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की पहल का हिस्सा है। लोबो ने कहा कि एक अन्य फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक प्रतिमा भी तैयार की जा रही है, जिसे राज्य के उत्तरी जिले में स्थापित किया जाएगा। पणजी (गोवा) में डिएगो माराडोना की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस स्टैच्यू को तय स्थान पर लगाया जाएगा

 

Related posts

राहुल ने राफेल डील पर खोला मोर्चा, फ्रांस ने दी फैक्ट्स चैक करने की सलह

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 53400 के पार, निफ्टी 15900 के करीब

Rahul

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Rani Naqvi