Breaking News featured देश

नए साल पर तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर हुआ लक्ष्मी का आगमन, पत्नी तान्या ने दिया बेटी को जन्म

61fee6c7 1bef 4125 8133 32bc9e4d2536 नए साल पर तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर हुआ लक्ष्मी का आगमन, पत्नी तान्या ने दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज नए साल का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। नए साल को लोगों द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन यह साल शुरूआत से ही किसी के लिए बेहद ही खास साबित हुआ है। जिनमें से एक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ हुआ है। साल साल पर उमेश यादव पिता बन गए। उनकी पत्नी तान्या ने एक बेटी को जन्म दिया है। सच कहें तो नए साल के मौके पर उमेश यादव के घर लक्ष्मी ने आगमन किया है। क्योंकि बेटी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है। इसके साथ ही उमेश यादव को बधाई देने वालों का तातां सा लगा हुआ है। उमेश यादव ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी। क्रिकेटर को फैन्स औऱ उनके साथी प्लेयर्स कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्विटर के जरिए उमेश यादव को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं दी है।

उमेश यादव चोटिल होने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर-

बता दें कि BCCI ने ट्वीट कर लिखा कि उमेश यादव को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि उमेश यादव चोटिल होने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। टीम इंडि़या ने आखिरी दो टेस्ट के लिये बड़ा बदलाव किया है। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी। टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 7 जनवरी 2021 से शुरू होगा।

Related posts

पीएम मोदी ने गुजरातियों के नववर्ष की बधाई दी

bharatkhabar

Aaj Ka Rashifal: 14 जून को इन राशियों पर हनुमान जी की कृपा, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार, न्यूनतम तापमान महज 3.6 डिग्री हुआ दर्ज

Rani Naqvi