Breaking News featured देश

देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक KRIDN की डिलीवरी देनी होगी शुरू, जानें क्या इसकी खासियत और कीमत

d3cf5271 9120 40d9 afcc da307bf2792b देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक KRIDN की डिलीवरी देनी होगी शुरू, जानें क्या इसकी खासियत और कीमत

नई दिल्ली। देश आजकल आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। आए दिन देश में कोई न कोई आश्वर्यजनक चीजें बनाई जाती है। आज का समय बहुत ही आगे निकल चुका है। बल्कि ये कहें कि देश इस समय आधुनिकता की हर सीढ़ी को पार करने में लगा हुआ है। क्योंकि आए दिन इलेक्ट्रिक चीजें बनाई जाने लगी हैं। इसी बीच अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN की डिलीवरी अब देनी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी अभी सिर्फ हैदराबाद और बेंगलुरु में ही शुरू की है। जनवरी साल 2021 में इसे तमिलनाडु और केरल में डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जनवरी साल 2021 में ये बाइक दिल्ली और महाराष्ट्र में भी डिलीवर होनी शुरू हो जाएगी।

संस्कृत के शब्द क्रीड़ा से प्रेरित होकर रखा-

बता दें कि देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘KRIDN’ की अब इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू कर दी है। सिर्फ 1.29 लाख की कीमत वाली इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत है। कंपनी की मानें तो ये बाइक अभी तक की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक है। बाइक टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है। इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ‘KRIDN’ है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक का नाम संस्कृत के शब्द क्रीड़ा से प्रेरित होकर रखा है। इसका मतलब है ‘खेलना’। वहीं बात करें बाइक के लुक्स की तो कंपनी ने इसे एक नए डिजाइन का रूप दिया है जो अभी तक किसी भी बाइक में नहीं देखा गया। इस डिजाइन का नाम ‘कम्यूटर’ बाइक डिजाइन रखा गया है।

बैटरी 160nm का टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता रखती हैं-

वहीं बाइक को बेहतर बनाने के लिए इसमें हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो 5.5Kwh या 7.4bhp की पावर देती है। बाइक में एक खास ऑफर भी दिया गया है। जिसके तहत इसमें 3Kw की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। ये बैटरी 160nm का टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता रखती हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने के लिए सिर्फ 4 से 5 घंटे का वक्त लगाती है। इसमें राउंड शेप हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और आजकल सबसे ज्यादा जरुरत वाला सामान मोबाइल फोन होल्डर भी दिया गया है। वहीं ड्राइविंग रेंज में ये बाइक इको मोड में 110 किमी और सामान्य मोड में 80 किमी की रेंज देती है। इन सभी खासियत ते साथ-साथ बाइक में एक और नया फीचर्स भी दिया गया है। और वो है डिजिटल ऑडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी।

 

Related posts

पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

shipra saxena

मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान प्रशासन ने उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी

Rani Naqvi

भाजपा ज्वाइन करने से पहले चेक होगा बायोडाटा, बनेगी स्क्रीनिंग कमेटी

Aditya Mishra