Breaking News featured देश

केंद्र से कांग्रेस की मांग, कहा- जल्द बुलाए संसद का शीतकालीन सत्र, देश के हालात ठीक नहीं!

manish tiwari केंद्र से कांग्रेस की मांग, कहा- जल्द बुलाए संसद का शीतकालीन सत्र, देश के हालात ठीक नहीं!

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी है. बीते दिन हुई सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया. जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया. 7 दिन तक दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के डटे रहने के बाद पूरे देश की नजरें किसानों पर है क्योंकि किसानों को जहां कोरोना का खतरा है तो वहीं ठंड भी अब उनकी मुश्किलों को ओर बढ़ा देगी.

किसानों को जहां सोशल मीडिया, विभिन्न संगठनों का समर्थन, कलाकारों का स्पोर्ट मिल रहा हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी खूब इस मुद्दे को भूना रही हैं और अपनी रोटियां सेक रही है. कांग्रेस शुरुआत से ही किसानों को समर्थन देने की बात कह रही है और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापिस लेने पर जोर डाल रही है.

वहीं इसी बीच अब कांग्रेस के नेता ने केंद्र से संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए आग्रह किया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए कहा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लिखा है कि-
किसानों ने दिल्ली को घेर लिया है, अर्थव्यवस्था आधिकारिक तौर पर मंदी में है, चीनी हमारी भूमि के 1००० वर्ग किलोमीटर से अधिक पर अतिक्रमण जारी है, COVID मामले 95 लाख पर हैं और 8 महीने में 1.38 लाख मरे हैं.
सरकार को बिना देरी के संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की जरूरत.


मनीष तिवारे ने जहां अपने ट्वीट में किसानों के दिल्ली पहुंचने की बात की है, वहीं अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई है. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी केंद्र के कदम उठाने के लिये कहा है. यही नहीं मनीष तिवारी ने LAC के मुद्दे पर संसद में मुद्दा उठाने के लिये कहा है.

Related posts

कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राज्य सरकार ने बढ़ाया टैक्स

Ankit Tripathi

AIIMS में बनी अस्थाई अदालत, उन्नाव गैंग रेप पीड़िता का बयान किया गया दर्ज

Trinath Mishra

खालिदा के बेटे को धन की हेराफेरी मामले में 7 साल कैद

bharatkhabar