Breaking News featured उत्तराखंड देश

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए 4200 करोड़ प्रस्तावित, सीएम ने इन लोगों का किया धन्यवाद

WhatsApp Image 2021 02 04 at 3.20.13 PM ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए 4200 करोड़ प्रस्तावित, सीएम ने इन लोगों का किया धन्यवाद

देहरादून। केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में वर्ष 2021-22 के लिये 4200 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में इन वर्षों में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हुआ है। पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो चुका है और यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। बाकी जगहों पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष के लिये बजट में प्रस्तावित 4200 करोड़ रुपये से परियोजना टाईमफ्रेम में पूरा की जा सकेगी।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे सीएम-

गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराया गया है। रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण हेतु विभिन्न पैकेजों में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है। वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश ब्लॉक सेक्शन का काम पूर्ण हो चुका है। ऋषिकेश में एक आरओबी तथा एक आरयूवी भी तैयार हो चुका है। परियोजना के तहत 17 टनल के कार्यों को 10 पैकेज में बांटा गया है।

अलकनंदा नदी पर आर.ओ.बी. का कार्य प्रारम्भ-

इसके साथ ही लछमोली व श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आर.ओ.बी. का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। श्रीनगर, गौचर व सिवाइ में रोड ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है। ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उत्तराखण्ड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लम्बाई की 4 रेलवे लाईन अलाईनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है।

Related posts

धूप से बचने को कार में बंद हुआ बच्चा, दम घुटने से मौत

bharatkhabar

जेपी इन्फ्राटेक को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रूकी दिवालिया होने की प्रक्रिया

piyush shukla

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट

kumari ashu