Breaking News featured दुनिया देश

चीन पर नेपाल की जमीन कब्ज़ाने का आरोप, विवाद में भारत को भी घसीटा

चीन

चीन लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। भारत के साथ चल रहे LOC पर लम्बे विवाद के बाद अब चीन पर आरोप हैं कि उसने नेपाल की जमीन हथिया ली है और हुमला जिले की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर एक गांव का निर्माण किया हैं। इसके चलते नेपाल में चीन का विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। अब चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया हैं कि नवनिर्मित गांव चीन की सीमा में पड़ता हैं।

चीन ने नहीं किया नेपाल की जमीन पर अतिक्रमण: ग्लोबल टाइम्स

ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि जिस जगह गांव का निर्माण किया गया है, वो इलाका तिब्बत क्षेत्र में आता हैं और चीन ने नेपाल की जमीन पर किसी भी जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं किया हैं। नेपाल की विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस का दावा है कि चीन ने खाने का सामान लेकर जा रहे ट्रकों को भी जाने की इजाजत नहीं दी हैं। नेपाली कांग्रेस के नेता जीवन बहादुर का कहना है कि हुमला के लोगों को इलाके में चीन के लोगों की मौजूदगी से काफी परेशानी हो रही हैं।

विवाद में भारत को भी घसीटा

ग्लोबल टाइम्स ने इस विवाद में भी भारत को घसीट लिया हैं। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारतीय मीडिया नेपाली भावना को भड़काने के लिए इस घटना को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा हैं। साथ ही लिखा कि भारतीय मीडिया इस मुद्दे को भारत-चीन सीमा विवाद से जोड़कर दिखा रहा हैं।

चीन पर पिलर गाड़ने का भी आरोप

नेपाली कांग्रेस के नेता जीवन बहादुर शाही ने इस बात की भी पुष्टि की चीन द्वारा नेपाली अधिकारियों से बात किए बिना ही सीमा पर एक पिलर भी गाड़ दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि जब भी नेपाल चीन की सीमा पर कोई नया पिलर गाड़ा जाता हैं उसके लिए पहले दोनों तरफ के अधिकारियों में बातचीत होती है लेकिन चीन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए इस सिद्धांत का उल्लंघन किया हैं।

नेपाल के सर्वेक्षणकर्मी कम प्रशिक्षित और गैर पेशेवर: ग्लोबल टाइम्स

ग्लोबल टाइम्स ने ये भी लिखा हैं कि नेपाल के सर्वेक्षणकर्मी कम प्रशिक्षित और गैर पेशेवर है। इसलिए सीमा के निर्धारण में वे गलतियां कर रहे है। ग्लोबल टाइम्स के लेख के अनुसार, पिलर संख्या 11 और 12 एक दूसरे से बहुत दूरी पर हैं और बहुत ऊँचाई पर स्थित है। ऐसे में सीमा निर्धारण में गलतियां होना आम बात हैं। चीन ने कहा है कि नेपाली सर्वेक्षण टीम ने तकनीकी गलती की हैं। बता दें कि चीन पर आरोप है कि उसने नेपाल सीमा के दो किलोमीटर अंदर निर्माण किया हैं।

चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया, कहा लद्दाख को अवैध रूप से बनाया केंद्र शासित प्रदेश

Related posts

NPCIL ने विभिन्न श्रेणी में कुल 324 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए

Rani Naqvi

 नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पहली बार बोले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

Rani Naqvi

किम जोंग उन और मून जे इन के बीच प्योंगयांग में 18 सितम्बर से तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन

rituraj