Breaking News featured देश

पार्टी बचाने में लगी ममता, बीजेपी ने बंगाल में की पांच रथ यात्रा निकालने की तैयारी

c6d5bb4a be81 4087 b707 a65bb6beda0b पार्टी बचाने में लगी ममता, बीजेपी ने बंगाल में की पांच रथ यात्रा निकालने की तैयारी

कोलकाता। जैसे कि सभी जानते हैं चुनाव आते ही चुनावी क्षेत्रों का माहौल गर्मा जाता है। सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता का सुख भोगने के लिए मतदाता को लुभाने में लग जाती है। जिसके चलते चुलावी मैदान में कूदकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर रहती हैं। इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचलें तेज हो गई हैं। इसी बीच बीजेपी की तरफ से बंगाल चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार बीजेपी चुनाव से पहले वश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालेगी। यह रथ यात्रा पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली जाएगी। जिससे भाजपा के नेता अपनी बात को बंगाल की जनता को बता सके।

बीजेपी रथ यात्रा के जरिए देगी बदलाव का संदेश-

बता दें कि इन दिनों बंगाल की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। जिसके चलते सीएम ममता बनर्जी पार्टी में आए उस भूचाल को कम करने में लगी हुई है। इसी बीच भाजपा ने चुनाव की पूरी तैयार भी कर ली है। ममता अपनी पार्टी को संभालने के चक्कर में बीजेपी की रणपीति को नहीं समझ पा रही है। इसके साथ ही ममता की पार्टी टीएसी से कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिनसे पार्टी पर बहुत असर पड़ा है। इसके साथ ही अपने नए अभियान के तहत बीजेपी राज्य में रथ यात्राएं निकालेगी। इन रथ यात्राओं के जरिए पार्टी राज्य के लोगों तक पहुंचने और बड़े बदलाव या परिवर्तन का संदेश देगी। बीजेपी द्वारा इन रथ यात्राओं की शुरुआत फरवरी के पहले या दूसरे हफ़्ते से हो सकती है।

रथ यात्रा कें जरिए 294 सीटों पर पकड़ बनाएगी बीजेपी-

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में शामिल बंगाल बीजेपी के नेता ने बताया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में फरवरी से मार्च तकरीबन एक महीने लम्बी पांच रथ यात्राएं निकालेगी। इसके जरिए बंगाल की 294 विधानसभा सीटों तक पहुंच बनाई जाएगी। रथ यात्राओं का नेतृत्व पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता करेंगे। यह कुछ इस तरह तैयार की जाएगी कि प्रदेश का वरिष्ठ नेता जो यात्रा शुरू करे वो नेता पूरे हफ्ते यात्रा से जुड़ा रहे और विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से स्थानीय नेतृत्व यात्रा में शामिल होता रहे। जल्द यात्रा का रूट और अन्य मुद्दों पर चर्चा पूरी हो जाएगी।

Related posts

अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सड़कों पर उतरे लोग

shipra saxena

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को खतरा, विधायक के राडार पर सीएम?

Vijay Shrer

कानपुर में पार्टी के दो नेताओं को बसपा सुप्रीमो ने किया निष्कासित

Trinath Mishra