Breaking News featured देश

कोरोना पर बोले बिल गेट्स, कहा- जनवरी में भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

8c5023ec bf64 4dfa a616 40c2548a5078 1 कोरोना पर बोले बिल गेट्स, कहा- जनवरी में भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की चपेट में देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आ चुका है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी देशों द्वारा वैक्सीन निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जैसे सबको पता है कि आज नए साल की शुरूआत हो चुकी है। लोगों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल कोरोना के मामले में मददगार साबित होगा। लेकिन इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने साल 2021 और कोरोना संकट को लेकर कई अहम बात कहीं हैं। इससे पहले भी कोरोना को लेकर बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी और अब गेट्स की तरफ से कही गई बातों को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए साल की शुरुआत को लेकर बिल गेट्स ने कहा कि कोविड.19 की महामारी को लेकर अभी भी सतर्क रहना जरूरी है।

2018 में बिल गेट्स ने महामारी को लेकर दुनिया को दी थी चेतावनी-

बता दें कि बिल गेट्स ने कहा कि नए साल का पहला महीना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, जरूरी है कि नए स्ट्रेन पर काबू पाने के लिए तेजी से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि कि गर्मियों तक वैक्सीन का वैश्विक असर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही गेट्स ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि अभी भी हम खतरे से बाहर नहीं निकले हैं। साथ ही उन्होंने कंप्यूटर मॉडल्स की महामारी को लेकर गणना का भी जिक्र किया, जिसमें आने वाले महीने में महामारी के खतरे के बढ़ने की आशंका जताई गई है। साथ ही उन्होंने उन लोगों का भी शुक्रिया किया जिन्होंने कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए  महामारी की रफ्तार को धीमा करने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा बिल गेट्स ने महामारी के अलावा क्लाइमेट चेंज की चुनौती को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए भी अहम बदलावों की जरूरत है। वक्त आ चुका है कि सख्त कदम उठाए जाएं। दरअसल, साल 2018 में बिल गेट्स ने महामारी को लेकर दुनिया को चेतावनी दी थी।

Related posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: निवेशकों का केंद्र बनेंगे यूपी के 5 जिले

Neetu Rajbhar

मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने की घाटी के हालातों की समीक्षा

kumari ashu

चीनी सेना ने दी धमकी- चीन किसी भी कीमत पर करेगा संप्रभुता की रक्षा

Pradeep sharma