Breaking News featured देश

बंगाल में सबको फ्री लगेगा कोरोना का टीका, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

WhatsApp Image 2021 01 10 at 12.28.00 PM बंगाल में सबको फ्री लगेगा कोरोना का टीका, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

कोलकाता। रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री लगवाएगी। आपको बता दें कि कोरोना के टीकारण की शुरुआत के लिए 16 जनवरी का ऐलान हो गया है। अब वैक्सीन का इंतजार खत्म और वैक्सीनेशन का काम शुरु। टीकाकरण की रणनिती का ब्लू प्रिंट तैयार है सोमवार को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक के दौरान टीकाकरण को लेकर चर्चा होगी। बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल में शामिल होंगे। टीकाकरण की शुरुआत से पहले की सियासी पार्टियां टीकाकरण को वोट में बदलना चाहती हैं। पहले बिहार में फ्री टीकाकरण की बात कही गई। बिहार के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में फ्री वैक्सीन की कोई चर्चा तक नहीं हुई।

एक तरफ अब बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं देश में टीकाकरण का काम श्ुारु होने जा रहा है। ऐसे चुनावी माहौल में टीकाकरण की बात ना हो ऐेसा कैसे हो सकता है। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी आलाकमान मिशन बंगाल के लिए निकल चुके हैं। कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक मुठ्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत की तो वहीं रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री लगवाएगी। ममता ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है। और यह ऐलान विधानसभा चुनाव को अच्छा खासा प्रभावित कर सकता हैं।

आपको बता दें कि 294 सदस्यों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए भी इसी साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। इस लिहाज से ममता की इस घोषणा का खासा महत्व है। सीएम ममता बनर्जी ने बयान जारी कर कहा, मुझे ये घोषणा कर खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी खर्चे के कोरोना का वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर रही है।

 

बता दें कि देश में 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगवाने का फैसला किया है। हालांकि 16 जनवरी से शुरू होने वाला टीकाकरण चुनिंदा लोगों के लिए है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, शामिल हैं। केंद्र सरकार ने अबतक ये नहीं कहा है कि इन लोगों से पैसे लिए जाएंगे या नहीं।

इस बीच दिल्ली समेत कई राज्य मांग कर चुके हैं कि देशवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगना चाहिए। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगाया जाएगा। अब सोमवार को होने वाली मिटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री फ्री वैक्सीन लगवानी की मांग कर सकते हैं। अब देखना होगा कि किस राज्य में कोरोना का टीका फ्री लगवाया जाता है या केंद्र सरकार पूरे देश में कोरोना का टीका मुफ्त करे गी।

 

Related posts

पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर लौटी रौनक, लंबे समय बाद काफी संख्या में पहुंचे सैलानी

Neetu Rajbhar

शाहकोट उपचुनाव: अकाली ने शुरू किया कैंपेन, कांग्रेस में असमंजस बरकरार

lucknow bureua

AC EXPRESS : एसी एक्सप्रेस में आज से लगेंगे थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच

Kalpana Chauhan