Breaking News featured यूपी

अखिलेश का चुनावी दांव, 17 जातियों को दिया आरक्षण

akhliesh yadav अखिलेश का चुनावी दांव, 17 जातियों को दिया आरक्षण

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले अखिलेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 17 OBC कैटेगरी में आने वाली जातियों को SC में शामिल करने का फैसला लिया है। धीवर, बाथम, निषाद, कुम्हार, कश्यप मांझी, मछुआरा, बिंद, प्रजापति, केवट, मल्लाह, गोंड, तुरहा अन्य पिछड़े वर्ग की श्रेणी से हटाकर दलित वर्ग में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

akhliesh-yadav-2

अखिलेश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी है। अखिलेश कैबिनेट के इस फैसले को जातिवाद के आधार पर वोट इकट्ठा करने का दांव माना जा रहा है।

अखिलेश ने किया था मायावती का विरोध

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में मायावती ने भी जाति कार्ड खेला था, उस समय अखिलेश और मुलायम सिंह यादव ने इसका विरोध किया था। अब इस बार अखिलेश वही पुराने दांव खेल चुके हैं।

Related posts

जोरदार धमाके ने किया चौकाने वाला खुलासा, खुला तेल चोरी का राज

Rani Naqvi

सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति, पूछताछ कर छोड़ा गया

mohini kushwaha

दिल्ली : बाइक पर सवार लड़कों ने लड़की पर तेजाब फेंका, CCTV में कैद हुई घटना

Rahul