Breaking News featured देश

आर्मी चीफ का बयान: पाक-चीन मिलकर बन रहे भारत के लिए खतरा, टकराव की आशंका से इंकार नहीं

WhatsApp Image 2021 01 12 at 12.34.29 PM आर्मी चीफ का बयान: पाक-चीन मिलकर बन रहे भारत के लिए खतरा, टकराव की आशंका से इंकार नहीं

नई दिल्ली। मंगलवार को भातीय सेना की तरफ से बड़ा बयान आया है। आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के खिलाफ शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं इसलिए टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता।

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने कहा है कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख में बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है। यहां सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है। आर्मी चीफ ने अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था। बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था। लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है।

सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं।

 

भारत की सीमा में घुसा चीनी सेनिक-

गोरतलब है कि यह बयान तब आया है जब सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीनी सेनिक को वापस लौटा दिया गया। आपको बतादें कि शुक्रवार को लद्दाख में एलएसी पार करके एक सेनिक भारत की सीमा में घुस आया था। देश की सुरक्षा में तेनात भारतीय जवान ने अपने इलाके में घूमते देश चीनी सेनिक को दबौच लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह रास्ता भटग गया था और फिर उसको वापस लौटाने का फैसला लिया गया। आपको बतादें भारतीय सेना ने पकड़े गए चीनी सेनिक को सोमवार को वापस चीन को सौंप दिया।

Related posts

रेलमंत्री के साथ सीएम योगी और सीएम पटनायक ने की आर्थिक मदद की घोषणा

piyush shukla

Padmini Ekadashi Vrat के 5 प्रमुख परिणाम

Trinath Mishra

श्रीदेवी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर बोले बोनी कपूर, ‘काश वो यहां होती’

rituraj