Breaking News featured दुनिया

अमेरिका ने फिलिस्तीन को दिए जाने वाले रिलीफ फंड को किया आधा

trump 2 अमेरिका ने फिलिस्तीन को दिए जाने वाले रिलीफ फंड को किया आधा

वॉशिंगटन। अमेरिका ने फिलिस्तीन को दी गई धमकी को पूरा करते हुए उसे दी जाने वाली यूएन रिलीफ फंड की 125 अरब डॉलर की मदद को घटा दी है। अमेरिका अब फिलस्तीन को 125 अरब डॉलर की बजाए 65 अरब डॉलर की मदद ही देगा। इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिका के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका ने तय किया है कि वो फिलिस्तीन के लिए काम करने वाली यूएन रिलीफ एेंड वर्क एजेंसी को अब 65 अरब डॉलर की ही मदद देगा। अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले का असर हजारों लोगों पर पड़ेगा। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह इसको लेकर कहा था कि अगर फिलिस्तीन इजराइल के साथ शांति के प्रयासों को नकारता है तो अमेरिका उसे देने वाली मदद को बंद कर सकता है। trump 2 अमेरिका ने फिलिस्तीन को दिए जाने वाले रिलीफ फंड को किया आधा

 

दरअसल  अमेरिका हर साल यूएन की ऐजेंसी के 30 प्रतिशत हिस्से को फंड करता है। ऐसे में अमेरिका यूएनआरडब्ल्यूए को पिछले साल 370 मिलियन डॉलर रुपये दे चुका है, लेकिन इस साल 125 मिलियन डॉलर की पहली किश्त में ही उसने 65 मिलियन डॉलर की रकम रोक ली है। इसी मु्द्दे पर रविवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ट्रंप के मिडिल ईस्ट शांति प्रयासों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अमेरिका से आए किसी भी शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि पिछले साल अमेरिका ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यूएस ने इसस मदद को भविष्य के लिए रोका है। इसे लेकर कई परिस्थितियों पर विचार किया जाएगा।

Related posts

Jammu Kashmir: नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आंतकी ढेर

Nitin Gupta

Almora: नववर्ष को लेकर अल्मोड़ा के होटलों में हुई 50 फीसदी बुकिंग, होटल मालिकों के चेहरों पर में खुशी की लहर

Rahul

येदियुरप्पा बहुमत साबित करने के लिए करेंगे कैबिनेट विस्तार

bharatkhabar