Breaking News featured देश मनोरंजन

‘AK vs AK’ ट्रेलर को लेकर वायुसेना ने जताई नाराजगी, फिल्म से सीन हटाने की बात कही

7959f884 3ec2 4896 a7f4 b6296fae4da6 'AK vs AK' ट्रेलर को लेकर वायुसेना ने जताई नाराजगी, फिल्म से सीन हटाने की बात कही

बाॅलीवुड। फिल्मों की भारतीय सिनेमा में बाढ़ सी लगी रहती है। एक के बाद एक आए दिन फिल्में रीलीज होती रहती हैं। लेकिन इन फिल्मों को कुछ दृश्यों को लेकर हर फिल्म पर आपत्ति जताई जाती है। कभी आम जनता द्वारा तो कभी पुलिस द्वारा, कभी आर्मी या अन्य किसी के द्वारा। अभी अनिल कपूर एक फिल्म रीलीज होने वाली है। जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते वायुसेना ने इस फिल्म से एक सीन हटाने की बात कही है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अभिनेता अनिल कपूर को उनके नए नेटफ्लिक्स शो ‘AK vs AK’ में वायुसेना अधिकारी को जिस तरह दर्शाया गया है, उसपर कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय वायु सेना की तरफ से एक ट्वीट कर कहा कि इस तरह का सीन तुरंत हटना चाहिए। अनिल कपूर ने सोमवार को ट्विटर पर अनुराग कश्यप के साथ अपने नए शो ‘AK vs AK’ का टीज़र साझा किया। उनके इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

यह सैन्य बलों के असल व्यवहार को प्रदर्शित नहीं करता-

बता दें कि AK vs AK’ फ़िल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर के कुछ दृश्यों में अनिल कपूर वायु सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके सीन पर आपत्ति जताते हुए भारतीय वायु सेना ने ट्रेलर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय वायु सेना की वर्दी का इस वीडियो में गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। साथ ही जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वो भी अनुचित है। यह सैन्य बलों के असल व्यवहार को प्रदर्शित नहीं करता है। सेना से जुड़ा यह सीन इस फिल्म से अविलंब हटाया जाना चाहिए। सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब वायुसेना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है। ये देश से लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है, ऐसे में इस सीन को हटाना चाहिए।

वेब शो में सेना की वर्दी पहने कैरेक्टर के साथ कुछ गलत दिखाया गया-

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जहां बॉलीवुड की किसी फिल्म या वेब शो में सेना के अधिकारी को वर्दी पहने कुछ गलत करते हुए दिखाया गया है। जिसको लेकर विवाद हुआ है। बीते दिनों एकता कपूर निर्मित एक वेब शो में सेना की वर्दी पहने कैरेक्टर के साथ कुछ गलत दिखाया गया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। आपको बता दें कि इसी फिल्म के प्रमोशन के चलते बीते दिनों अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच सोशल मीडिया पर एक जंग देखने को मिली थी। दोनों एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे, मानो सच में लड़ाई कर रहे हों।

Related posts

राजस्थान में कठुआ और उन्नाव कांड पर सियासत तेज

mohini kushwaha

Live Updates -फ्लोर टेस्ट से पहले जीती कांग्रेस-JDS, रमेश कुमार बने स्‍पीकर

mohini kushwaha

गावस्कर ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

mahesh yadav