लखनऊ: 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है शनिवार को ICSE और ISC बोर्ड अपना रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर 3:00 बजे परीक्षा परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।
आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org, results.cisce.org) पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। जहां रोल नंबर के बहुत से सभी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कोरोना महामारी के बाद बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और इंटरनल मार्किंग के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की रणनीति बनाई गई थी। ऐसे 3 लाख छात्र हैं. जो अपने ICSE और ISC परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
इस बार रिजल्ट इंटरनल अंकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इसीलिए आंसर स्क्रिप्ट को दोबारा चेक करने की सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी। परीक्षा का मूल्यांकन निर्धारित मानक के आधार पर किया गया है। जहां दसवीं की मार्कशीट को कक्षा नौ और कक्षा 10 की इंटरनल परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा। वहीं 12वीं परीक्षा में कक्षा 11 कक्षा 12 के अंकों को शामिल किया जाएगा।