देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

अलविदा 2017- बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हुई थी बच्चों की दर्दनाक मौत

BRD Medical College

नई दिल्ली। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई थी। जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हर कोई बच्चो के बारे में सुनकर अफसोसो कर रहा था। क्योंकि महज़ दो दिनों में इस मेडिकल कॉलेज में 42 बच्चों की मौत हो चुकी थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह का कहना है कि अचानक ज़्यादा मौतें भले ही हो गई हैं लेकिन इस मौसम में ये कोई असामान्य बात नहीं है। मौत के आंकड़ों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीआरडी अस्पताल में 27 और 28 अगस्त के दौरान 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें सात बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार से हुई है।

BRD Medical College
BRD Medical College

बता दें कि बच्चों की मौत पर डॉक्टर पीके सिंह का कहना था कि मौत की वजह ये कि बच्चे बहुत ही गंभीर स्थिति में यहां आते हैं इसलिए ज़रूरी दवाइयों और व्यवस्था के बावजूद उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है। जबकि खुलासा ये हुआ कि बच्चों की मौत अस्पताल में दवाईयों की कमी और ऑकिसीजन की कमी के कारण हुई थी लेकिन डॉ. पीके सिंह ने इन सभी बातों को नकार दिया और गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अस्पताल में इस वक़्त ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक बच्चों की हालत इतनी बिगड़ चुकी होती है कि डॉक्टर पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पा रहे हैं।

वहीं डॉक्टर पीके सिंह का कहना था कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने बच्चों के लिए यहां काफी संवेदनशील होते हैं। इसी मौसम में इंसेफ़ेलाइटिस बुखार का भी प्रकोप होता है और तमाम दूसरी बीमारियां भी बच्चों को घेर लेती हैं। प्राचार्य के मुताबिक अस्पताल के पीडियॉट्रिक वॉर्ड में अभी भी 342 बच्चे भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। 10 अगस्त को इसी मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत ने सबको हैरान कर दिया था। तब महज़ पांच दिन के भीतर सौ से ज़्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। उस समय बच्चों की मौत के लिए कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी को ज़िम्मेदार ठहराया गया था। घटना में मुख्य रूप से ज़िम्मेदार माने जा रहे मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डॉक्टर पूर्णिमा को एसटीएफ़ ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया है।

Related posts

मोदी की विदेश यात्राः देश पांच, सफलताएं अनेक

bharatkhabar

मथुरा जेल से तीन अपराधी भाग जाने की वजह से चार अधिकारी सस्पेंड

Rani Naqvi

मुरथल रेप केस : 11 महीने बाद कोर्ट ने माना हुआ था रेप

shipra saxena