featured भारत खबर विशेष

इस देश में कोरोना से हुई इतनी मौतें की दफनाने के लिए कम पड़ गये कब्रिस्तान, सड़को पर बिखरे दिखे शव..

brazil 1 इस देश में कोरोना से हुई इतनी मौतें की दफनाने के लिए कम पड़ गये कब्रिस्तान, सड़को पर बिखरे दिखे शव..

करीब 6 महीने से पूरी दुनिया पर मौत का कहर बरसा रहा कोरोना वायरस फिलहाल तो खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा है।

brazil 3 इस देश में कोरोना से हुई इतनी मौतें की दफनाने के लिए कम पड़ गये कब्रिस्तान, सड़को पर बिखरे दिखे शव..
तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना को रोकने की न तो कोई दवाई बन सकी है और न ही इससे संक्रमित होने वालों को बचाया जा सका है।

जिससे पूरी दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

मौतों का ऐसा ही खौंफनाक मंजर ब्राजील में भी देखने को मिला। जहां एक साथ इतनी कोरोना से मौते हुई की दफनाने के लिए कब्र तक कम पड़ गईं।

आपको बता दें, विला फोर्मोसा सिर्फ ब्राजील ही नहीं सभी लैटिन अमेरिकी देशों में मौजूद सबसे बड़ा कब्रिस्तान है।

साओ पाउलो में स्थित इस कब्रिस्तान में हर रोज़ हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की लाशें दफनाई जा रहीं हैं लेकिन स्थिति ये है कि अब यहां भी जगह नहीं बची है।

यहां काम करने वाले मोसेस फ्रांसिस्को ने AFP को बताया कि जब तक वो लोग एक बॉडी दफनाते हैं 15 और आ जाती हैं।

ये सिलसिला अब रुक ही नहीं रहा है, यहां तक कि रात में भी कुछ बॉडीज को दफनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें 8 घंटे काम करना होता था लेकिन अब स्थितियों को देखते हुए शिफ्ट 12 घंटे की हो गयी है।

मोसेस ने बताया कि कुछ लाशों के साथ तो परिवार वाले भी नहीं हैं इसलिए उनके लिए सामूहिक कब्रें खोदी जा रहीं हैं।

ब्राज़ील दुनिया में ऐसा छठा देश है जहां पर कोरोना के कारण 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं और वहां को लेकर ये चेतावनी भी जारी की गई है कि ये संकट अभी तक अपने उच्चतम स्तर तक नहीं पहुंचा है।

इसके बावजूद राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने स्थिति की गंभीरता को कम करने का प्रयास किया है।

उत्तरी ब्राज़ील के एक अस्पताल में नर्स जोआओ आलो ने बीबीसी से बताया कि अमेज़न प्रांत में मनौस सिर्फ़ ऐसी जगह है जहां पर आईसीयू है और यहां पर सभी लोगों के लिए बेड नहीं हैं इसके कारण बहुत सारे लोग मर रहे हैं।

ब्राजील में अभी तक संक्रमण के 3,30,800 मामले सामने आए हैं और 21,000 से भी ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गयी है।

यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण से 966 लोगों की मौत हो गयी है। इतनी मौतों के बाद सड़कों पर लाशें रखीं देखीं जा सकती हैं, अस्पतालों और कब्रिस्तानों में भी लाशों का ढेर लगा हुआ है।

https://www.bharatkhabar.com/karachi-plane-crashed-near-airport-last-distress-call-of-pakistani-pilot/
ब्राजील की तरफ से इस भयानक मंजर की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। जिसे देखकर बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related posts

भारत बंद में कांग्रेस को मिला आप का साथ, राहुल गांधी के साथ आएं विपक्ष के बड़े नेता

mohini kushwaha

सबकुछ बेच कर प्रचार करो, संपत्ति ‘मित्रों’ के नाम करो: अजय लल्लू

Shailendra Singh

SC ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने की याचिका पर सुनवाई करने किया इंकार

Rani Naqvi