दुनिया वीडियो

ब्रेन टॉकर: दिमाग ने कुछ सोचा और मोबाईल-कम्प्यूटर के जरिए काम शुरू

brain talker chip ब्रेन टॉकर: दिमाग ने कुछ सोचा और मोबाईल-कम्प्यूटर के जरिए काम शुरू

एजेंसी, बीजिंग। चीन में हाल ही में हुई वर्ल्ड इंटेलिजेंस कांग्रेस में दिमाग पढ़ने वाली चिप का प्रदर्शन किया गया। वैज्ञानिकों का दावा है कि इसके जरिए इंसान अपने विचारों (सोचने भर से) से स्मार्टफोन को नियंत्रित कर सकता है। यह चिप दिमाग की विद्युतीय तरंगों से चलेगी। इन सिग्नलों को कम्प्यूटर के जरिए डिकोड किया जा सकेगा।
वैज्ञानिकों को कहना है कि इससे कम्प्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस कंट्रोल की जा सकती हैं। इससे चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा और मनोरंजन के क्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। चिप को ब्रेन टॉकर नाम दिया गया है। यह अपाहिजों के लिए भी काफी मददगार साबित होगी क्योंकि मरीज के सोचनेभर से उसकी व्हीलचेयर मूवमेंट करने लगेगी।
चिप निर्माताओं को कहना है कि इसके जरिए बिना कोई निर्देश, मूवमेंट या बटन दबाए स्मार्टफोन या कम्प्यूटर को नियंत्रित किया जा सकेगा। ब्रेन टॉकर को संयुक्त रूप से तियानजिन यूनिवर्सिटी और चाइना इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ने मिलकर बनाया है।
ब्रेन टॉकर चिप दिमाग और कम्प्यूटर के बीच एक इंटरफेस टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगी। तियानजिन यूनिवर्सिटी के डीन डॉन्ग मिंग के मुताबिक- दिमाग से कम्प्यूटर नियंत्रित करने का अच्छा भविष्य है।

Related posts

समुद्र के किनारे बिकिनी में घूमती दिखी जाह्नवी कपूर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Shailendra Singh

भारत के कड़े विरोध के बाद ब्रिटिश सरकार ने कुरैशी के साथ होने वाली आधिकारिक मीटिंग को किया रद्द

Rani Naqvi

शक्तिशाली भूकंप से हिला इंडोनेशिया, सौ से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान, दो लोगों की मौत

Breaking News