बिहार

तेजप्रताप के पेट्रोल पंप के आवंटन को (बीपीसीएल) ने किया रद्द

tej pratap तेजप्रताप के पेट्रोल पंप के आवंटन को (बीपीसीएल) ने किया रद्द

पटना। लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव जो बिहार के स्वास्थाय मंत्री है, उनके पेट्रोल पंप के लाइसेंस का आवंटन मामले में तेजप्रताप को की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। उनके पेट्रोल पंप के आवंटन को भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने रद किया है।

tej pratap तेजप्रताप के पेट्रोल पंप के आवंटन को (बीपीसीएल) ने किया रद्द

आपको बताते चलते है की बीपीसीएल ने तेजप्रताप यादव को नोटिस जारी किया था जिसमें पूछा था की उन्‍हें किस आधार पर लाइसेंस मिला था। कंपनी ने तेतप्रताप से इस बारे में 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था। तेजप्रताप के उपर फर्जी कागजातों के आधार पर कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके आवंटन लेने का आरोप भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी व पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लगाया था। उन्‍होंने इस मामले में पेट्रोलियम मंत्रालय से जांच की मांग भी की थी।

हाल में ही उन्‍होंने दुश्‍मन मारक जाप कराकर सुर्खियां भी बटोरी थी। भाजपा नेता सुशील मोदी कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लगतार भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते जा रहे है। पेट्रोल पंप के आवंटन भी इसी मामले की एक कड़ी है। लालू प्रसाद के परिवार को भाजपा नेता सुशील मोदी छोड़ने को राजी ही नहीं है वो एक के बाद एक आरोप लगाये जा रहे है।

Related posts

15 दिसंबर से शुरू होगा नीतिश कुमार की निश्चय यात्रा का चौथा फेज

Rani Naqvi

छठ महापर्व : छठी मैया के रूप में स्कंद माता की होती है पूजा, सूर्य को पहला अर्घ्य आज, देखें सूर्यास्त का समय

Rahul

बेतिया में 70 साल के बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत

shipra saxena