featured देश

जानिए बॉयज लॉकर रूम में कहां से आती थीं छात्राओं की नग्न तस्वीरें, स्कूल बच्चों के इस कारनामें ने उड़ाए मा-बाप के होश..

boy 1 जानिए बॉयज लॉकर रूम में कहां से आती थीं छात्राओं की नग्न तस्वीरें, स्कूल बच्चों के इस कारनामें ने उड़ाए मा-बाप के होश..

स्मार्ट फोन और उसमें चलता नेट स्कूली बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। इसका अंदाजा आज इंस्टाग्राम पर चल रहे अश्लील ग्रुप बॉयज लॉकर रूम से लगा सकते हैं।

boy3 जानिए बॉयज लॉकर रूम में कहां से आती थीं छात्राओं की नग्न तस्वीरें, स्कूल बच्चों के इस कारनामें ने उड़ाए मा-बाप के होश..

जिसका खुलासा तब हुआ जब स्कूल में पड़ने वाली छात्रा ने ग्रुप चैट ट्विटर पर डाल दी। और देखते-देखते 10 वीं से 12 तक पढ़ने वाले कुछ स्कूली बच्चों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया।

आपको बता दें,इंस्टाग्राम ब्वॉयज लॉकर रूम चैटिंग मामले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल ने अपनी जांच तेज कर दी है।

इस बीच ब्वॉयज लॉकर रूम का नोएडा लिंक भी निकलकर सामने आया है। साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ है कि इंस्टाग्राम पर ब्वॉयज लॉकर रूम ग्रुप दिल्ली से सटे नोएडा के एक लड़के ने बनाया था।

इसी नाबालिग लड़के ने इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के बाद अन्य लड़कों को इस ग्रुप में जोड़ा और कई लड़कों को इसका ग्रुप एडमिन भी बना दिया।

पुलिस की जांच में पता चला है कि, पकड़े गये सभी बच्चे स्कूल छात्राओं की अश्लील फोटो डालते थे। अफसोस की बात ये है कि, जिन लड़कियों के नग्न तस्वीरें शेयर की जा रहीं थी वो उनके ही स्कूल की लड़कियां थीं।

वहीं, तस्वीरों को लेकर पुलिस का कहना है कि लड़कियों की अश्लील फोटो इन लड़कों के पास कैसे आईं? ये सोचने की बात है।

आपको बता दें ये मामा तब खुला जब इसी ग्रुप के एक लड़के ने ही ब्वॉयज लॉकर की बात उस लड़की को बताई जिसकी तस्वीरें ग्रुप में शेयर की गई थीं।

इसी लड़के ने ही लड़की को ग्रुप के स्क्रीन शॉट भेजे थे। इसके बाद मामला जैसे ही आगे बढ़ा तो लड़कों ने पूरा ग्रुप ही डिलीट कर दिया, लेकिन इससे पहले संबंधित तस्वीर वाली लड़की ने ट्वीटर पर सारी बातें शेयर कर दी थीं। और देखते-ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि स्कूली बच्चें पुलिस तक पहंच गये।

आपको जानकर हैराना होगी जिन बच्चों को पुलिस ने पकड़ा है वो दिल्ली के नामी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हैं और अच्छे परिवारों से बताये जा रहे हैं।

ग्रुप से जुड़े सभी 21 लोगों की पहचान पुलिस कर चुकी है। इन सभी के खिलाफ पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी बच्चों से पुलिस ने उके माता-पिता के सामने ही घंटो पूछताछ की है।

https://www.bharatkhabar.com/coronas-treatment-from-ganges-water/
मामला सामने आने से लोगों की तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही ये भी सवाल उठ रहे हैं कि, क्या नाबालिग बच्चों को स्मार्ट फोन देना इतना खतरनाक हो गया है?

Related posts

शाह का सिद्धारमैया पर तंज, बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से हैं परेशान

lucknow bureua

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के यूएसआईएसपीएफ समूह में हुए शामिल

rituraj

मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- धारा 370 हटाकर यहां के मुसलमानों को खदेड़कर देशभर के लोगों को बसाना चाहती है

Trinath Mishra