Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

चीन को आर्थिक आघात से सुधारा जा सकता है, चीनी सामानों का बहिष्कार करो: बाबा रामदेव

Baba Ramdev China चीन को आर्थिक आघात से सुधारा जा सकता है, चीनी सामानों का बहिष्कार करो: बाबा रामदेव

एजेंसी, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के आतंकी मसूज अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से राकने के लिए वीटो पॉवर का इस्तेमाल करने वाले चीन पर रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि चीन का आर्थिक बहिष्कार किए जाने से ही उसकी अकल ठिकाने आएगी। Baba Ramdev ने ट्वीट करते हुए चीन पर निशाना साधा है।

बता दें कि चीन ने मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बाधित करने के लिए तकनीकी रोक लगाने के अपने फैसले का गुरुवार को बचाव किया और कहा कि इससे ‘स्थायी समाधान’ तलाशने के लिए संबंधित पक्षों के बीच वार्ता में मदद मिलेगी. यह पूछे जाने पर कि चीन ने मसूद (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को एक बार फिर क्यों बाधित किया, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने बताया कि बीजिंग का फैसला समिति के नियमों के अनुसार है।

चीन को ‘वास्तव में यह उम्मीद है कि इस समिति के प्रासंगिक कदम संबंधित देशों की मदद करेंगे कि वे वार्ता एवं विचार-विमर्श करें और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए और जटिलता पैदा नहीं हो।’ लु ने कहा, ‘जहां तक 1267 समिति में तकनीकी रोक की बात है, तो हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि समिति के पास मामले के अध्ययन के लिए उचित समय हो और संबंधित पक्षों को वार्ता और विचार-विमर्श के लिए समय मिल सके. सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान ही इस मसले के स्थायी समाधान का अवसर मुहैया करा सकता है।

चीन इस मामले से उचित तरीके से निपटने के लिए भारत समेत सभी पक्षों से बातचीत एवं समन्वय के लिए तैयार है.’ भारत ने मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को चीन की ओर से तकनीकी रूप से बाधित किए जाने के बाद निराशा जताई थी।

Related posts

नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

mahesh yadav

आतंकियों को पनाह देता है पाकिस्तान: भारत

bharatkhabar

दिल्ली पहुंचे बीएचयू कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी, अटकलें हुई तेज

Pradeep sharma