Breaking News featured देश यूपी राज्य

लडकियों ने लडकों के हाफ पैंट पहनने पर जताई आपति, नरेश टिकैत बोले हाफ पैंट पहनकर बाहर न जाएं पुरुष

नरेश टिकैत

बालियान खाप के मुखिया और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने लडकों को हाफ पैंट पहनकर बाहर न जाने की अपील की हैं. उनका कहना हैं कि खाप पंचायतों में अक्सर लड़कियों की वेशभूषा और पहनावे को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे है. इसी के कारण यहां पर लड़कियों के पहनावे में काफी बदलाव भी देखने को मिला हैं.

लड़कों को भी हाफ पैंट पहनना छोड़ना होगा : नरेश टिकैत

दिल्ली जाते वक्त नरेश टिकैत कुछ देर के लिए सहारनपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट में रुके थे। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने तो उनकी बात मानते हुए जींस पहनना बंद कर दिया, अब लड़कों को भी हाफ पैंट पहनना छोड़ना होगा।

लडकों की हाफ पेंट पर लड़कियों ने जताई आपत्ति

उन्होंने बताया कि मुजफ्फनगर के सिसौली स्थित कालेज में युवकों के हाफ पेंट पहनकर घुसने को लेकर लड़कियों ने आपत्ति जताई थी। लड़कियों का कहना था कि जब हमनें जींस छोड़ दी तो लड़के क्यों नहीं छोड़ सकते?

लड़कों से की हॉफ पैंट न पहनने की अपील

नरेश टिकैत ने कहा कि लड़कियों के सवाल जायज हैं. इसलिए हमने भी लड़कों से हॉफ पेंट पहनने से परहेज करने की बात कही हैं. सभ्य कपड़े पहनने पर जोर दिया हैं. यह सिर्फ मुजफ्फरनगर के लिए ही नहीं बल्कि सभी समाज और सभी युवकों के लिए हैं. लड़कों को हॉफ पैंट के बजाए सभ्य कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए.

खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!

Related posts

पंजशीर में तालिबान ने जीत का किया दावा, काबुल और आसपास के क्षेत्रों में जश्न में की हवाई फायरिंग

Nitin Gupta

पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

मेघालय चुनाव: स्वीडन, अर्जेंटीना, इटली और इंडोनेशिया करेगा मतदान

Vijay Shrer