featured दुनिया

नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए दोनों बेटे

नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए दोनों बेटे

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार मामले में जेल में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।उनके जनाजे की नमाज में शीर्ष राजनीतिक नेताओं और पी एमएल-एन के समर्थकों सहित हजारों लोग शामिल हुए। लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित कुलसुम (68) का मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें यहां शरीफ परिवार के जती उमरा आवास में दफना दिया गया। इसी के पास उनके ससुर मियां शरीफ और देवर अब्बास शरीफ की कब्र भी हैं।

 

लंदन से लाहौर पहुंचा नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का पार्थिव शरीर

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उत्तराखंडःसंस्कृत शिक्षा मंत्री ने सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई

शरीफ मैडीकल सिटी में कुलसुम के जनाजे की नमाज का नेतृत्व धर्म गुरु तारिक जमील ने किया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के बीच जटी उमरा ले जाया गया। कुलसुम के दो बेटों हसन और हुसैन नवाज को छोड़कर नवाज शरीफ और शरीफ परिवार के अन्य सदस्य जनाजे की नमाज में शामिल हुए। शरीफ के इर्द-गिर्द एक सुरक्षात्मक मानव श्रृंखला बना दी गई थी जिससे कि जनाजे की नमाज अदा की जा सके। जनाजे की नमाज में शीर्ष राजनीतिक नेताओं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पी एम एल-एन) के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोग शामिल हुए। पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर सहित पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का नेतृत्व भी जनाजे की नमाज में शामिल हुआ।

 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता खुर्शीद शाह और कमर जमां कैरा भी जनाजे की नमाज में मौजूद थे। कुलसुम का ताबूत जब जनाजे की नमाज के लिए लाया गया तो पी एम एल-एन कार्यकर्ताओं ने ‘लोकतंत्र की मां’ जैसे नारे लगाए क्योंकि वह परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान अपने पति के लिए दीवार की तरह खड़ी रहीं। पार्टी के एक कार्यकत्ता ने कहा, उन्होंने (कुलसुम) एकाकीपन, जेल और धमकियों का सामना किया, लेकिन वह अपने संकल्प से नहीं डिगीं और अपने पति के लिए अभियान जारी रखा. उनका पार्थिव शरीर पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस (पी आई ए) के एक विमान से आज सुबह लाया गया था।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार गणेश महोत्सव में सूबे की खुशहाली की कामना की

 

By: Ritu Raj

 

 

Related posts

गाजियाबादः कुल्फी वाले ने पुलिस को बताया हत्यारे का पता, प्रेमिका के घर दफन मिली लाश

Shailendra Singh

यूपी : दुष्कर्म पीड़ित ने आत्महत्या की दी धमकी तब जाकर पुलिस ने दर्ज किया केस

Neetu Rajbhar

अटल जी फिदा थे ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी के अभिनय पर!

mahesh yadav