featured मनोरंजन

बेटी की फिल्म का ट्रेलर देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, कही ये बात

Untitled 1 बेटी की फिल्म का ट्रेलर देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, कही ये बात

मुंबई। जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज चुका है। जैसे ही ये ट्रेलर रिलीज हुआ लोगों ने जाह्नवी और ईशान की तारीफ करनी शूरू कर दी और देखते ही देखते इसे हर जगह वायरल करना शूरू कर दिया। ऐसा ही हाल देखने को मिला कपूर फैमली में जहां उन्होंने ट्रेलर लॉन्च होते ही जाह्नवी को बधाई और उनकी तारीफ करनी शूरू कर दी। जाहिर सी बात है कि मां के अचानक जाने का गम और बॉलीवुड में पहली फिल्म दोनों ही जाह्नवी के लिए कठीन था लेकिन कहते हैं ना बुरे वक्त के बाद अच्छा समय जल्द आता है ऐसा ही हुआ जाह्नवी के साथ। भले ही उनकी मां का साथ उनसे छूट गया हो लेकिन आज पूरा कपूर परिवार उनका साथ दे रहा है।

Untitled 1 बेटी की फिल्म का ट्रेलर देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, कही ये बात

पिता का मिला सपोर्ट

मां की कमी बच्चों के जीवन में कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन बोनी कपूर ने अब अपनी बेटियों के लिए हर वो चीज कर रहे हैं जिनसे वो हमेशा खुश रहें। वो हमेशा दोनों बेटियों के साथ नजर आते हैं चाहे वो पार्टी हो या फिर फिल्म के ट्रेलर का लॉन्च। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ट्रेलर इवेंट के बाद जहां बोनी काफी इमोशनल नजर आये। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपनी बेटी को बड़े परदे पर देख कर कैसा लगा… तो वो थोड़ी देर तक बिल्कुल शांत रहे। बाद में उन्होंने अपने इमोशन को जाहिर करते हुए कहा कि उनका दिल भर आया। फिर उन्होंने कहा कि फिलहाल छोड़ दो और वह इमोशनल होकर कार में बैठ कर चले गए।

जाहिर है कि यह बोनी कपूर और उनके पूरे परिवार के लिए काफी इमोशनल मोमेंट था। जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर तो स्टेज पर ही काफी इमोशनल हो गई थीं और अपने आंसू रोक नहीं पाई थीं। वो जाह्नवी को पकड़ कर काफी रोयीं। जाह्नवी से मीडिया ने पूछा भी कि पापा से उन्हें क्या टिप्स मिले हैं तो जान्हवी ने कहा कि पापा ने मुझे कोई टिप्स नहीं दिए हैं। पापा ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया है।

Related posts

मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर एक शख्स ने बनाई 6690 हीरे से जड़ी अंगूठी, गिनीज बुक हुई शामिल

mohini kushwaha

Women’s Day-2021: वक्त की धूप में खुद को किया साबित, अब हुनरमंद बेटियों को दे रहीं ममता की छांव

Pradeep Tiwari

अब तीस्ता के एनजीओ को नहीं मिलेगा विदेशों से चंदा

bharatkhabar