Breaking News बिहार

बिहार में रेल पटरी से बम बरामद

Police बिहार में रेल पटरी से बम बरामद

मोतिहारी| नेपाल की सीमा से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेल पटरी से पुलिस ने शनिवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया है। बम की सूचना के बाद रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर रेल परिचालन रोक दिया गया। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के पिलर संख्या-19 के पास से एक कुकर बम बरामद किया गया है। बम को कई तरह की तारों से जोड़कर विस्फोट के लिए रखा गया था।

Police

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण जब सुबह क्षेत्र में निकले तब उनकी नजर बम पर पड़ी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी गई। पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने कहा कि बम को निष्क्रिय कर दिया गया है तथा आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने आशंका जताई कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है। इस स्थिति में संभव है कि बम नक्सलियों की ओर से लगाया गया हो।

इधर, मोतिहारी रेल थाना के प्रभारी ए. क़े मिश्रा ने कहा कि बम की सूचना के बाद इस रेलखंड पर रेलों का परिचालन रोक दिया गया। बम के निष्क्रिय करने के बाद रेलों का परिचालन पुन: प्रारंभ कर दिया गया है।

Related posts

PM मोदी का सन्देश देने के लिये मनोज सिन्हा ने की 4 किमी0 की पदयात्रा

Aditya Gupta

लोकनिमार्ण वास्तुकला में उभरते रुझान को लेकर की गई राष्ट्रीय संगोष्ठी

bharatkhabar

सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, ध्यान नहीं दिया तो पड़ सकते हैं चक्कर में

Aman Sharma