featured दुनिया

फिलीपींस में बम धमाका,2 की मौत और 37 घायल

फिलीपींस में बम धमाका,2 की मौत और 37 घायल

नई दिल्ली: दक्षिण फिलीपींस के सुल्तान कुदरत प्रांत के इसुलान में मंगलवार को एक कपड़ा स्टाल के सामने एक बम धमाका हुआ। मोटर साइकिल के अंदर छिपाकर रखे गए बम के फटने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकी 37 अन्य लोग घायल हो गए है। ये लोग स्थानीय त्योहार के मौके पर बाजार में खरीदारी कर रहे थे।

 

फिलीपींस में बम विस्फोट फिलीपींस में बम धमाका,2 की मौत और 37 घायल

 

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे
जम्मू-कश्मीर:अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

 

वहीं अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सेना का मानना है कि इस हमले को बांगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स के आतंकवादियों ने अंजाम दिया होगा। इसका संबंध इस्लामिक स्टेट से है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें इस घटना से एक माह पहले बासीलान द्वीप में एक सुरक्षा चौकी पर एक वैन में हुए जोरदार धमाके से चार नागरिकों और आठ जवानों की मौत हो गई थी।

 

दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर हंगामा,HC का आदेश- 30 अगस्त तक दिल्ली में ही रखें

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

IPL: सुपर संडे में दिलचस्प मुकाबला, दो युवा विकेटकीपर कप्तान होंगे आमने-सामने

pratiyush chaubey

Lucknow: यूपी और हिमाचल प्रदेश के बीच परिवहन को लेकर साइन हुआ ‘MOU’

Aditya Mishra

गोरखपुर: जिले में हैंडपंप का पानी पीने वालों को हो सकता है कालरा और डायरिया, पानी के सैंपल में विषैले वैक्ट्रीया की पुष्टि

Shailendra Singh