दुनिया

काठमांडू के 2 स्कूलों में बम विस्फोट

Kathmandu काठमांडू के 2 स्कूलों में बम विस्फोट

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के दो स्कूलों में रविवार को बम विस्फोट हुए जबकि पांच अन्य स्कूलों में संदिग्ध वस्तुओं का पता चला। काठमांडू के पुलिस प्रमुख बिक्रम सिंह थापा ने बताया कि काठमांडू के जोरपाती में तड़के 3.45 बजे आकाश दीप बोर्डिग स्कूल और मनाकामना स्कूल में सिलेंडर बम विस्फोट हुए हैं। इन विस्फोटों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

kathmandu

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू घाटी के पांच अन्य स्कूलों में भी विस्फोटक मिले हैं। नेपाल सेना के बम निरोधक दलों को बमों को निष्क्रिय करने के लिए भेजा गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। स्फोट स्थल से अखिल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी केंद्र और यंग कम्युनिस्ट फोर्स नेपाल के पर्चे बरामद किए गए हैं।

Related posts

अशांति से भुखमरी की हालत से गुजर सकता है दक्षिण सूडान : एफएओ

bharatkhabar

3 दिवसीय दौरे के लिए आज इजरायल जाएंगे पीएम मोदी

Pradeep sharma

एविन एन्फलूएंजा, जापान में एविन एन्फलूएंजा नामक बर्ड फ्लू के चलते 77 हज़ार मुर्गियों को मारने का आदेश

Aman Sharma