दुनिया

पाकिस्तान में सड़क किनारे हुआ बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत

pakistan 1 पाकिस्तान में सड़क किनारे हुआ बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत

पराचिनार। अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी पाकिस्तान के कुर्रम जनजातीय जिले में मंगलवार(26-04-17) को एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए सड़क किनारे विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

pakistan 1 पाकिस्तान में सड़क किनारे हुआ बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी के अनुसार घायलों को कुर्रम जिले मुख्यालय पराचिनार स्थित अस्पताल भेज दिया गया है,जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। बस में दो जनगणना कर्मचारी भी सवार थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूर्व में जनगणना कर्मचारियों को आतंकी निशाना बनाते रहे हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी उपस्थिति के कारण मिनी बस को निशाना बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में कई हमले हुए हैं। गत मार्च महीने में हुए कार बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले जनवरी महीने में भी विस्फोट हुआ था जिसमें 20 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान तालिबान ने हमले की जिम्मेवारी ली थी।

विदित हो कि पराचिनार शिया बहुल इलाका है। यही वजह है कि कुर्रम जिला सांप्रदायिक झड़पों के लिए कुख्यात है। यहां पर अकसर आतंकी हमले होते रहते हैं।

Related posts

गूगल कंपनी ने यौन उत्पीड़न के आरोपी 13 मैनेजरों समेत 48 लोगों को नौकरी से निकाला

mahesh yadav

सऊदी के किंग का शाही अंदाज रह गया धरा, सोने की एस्कालेटर हुई खराब

Breaking News

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भीषण आंधी और बारिश का कहर, 8 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

Rahul