featured मनोरंजन

वीकेंड कलेक्शन के बाद ‘अंधाधुंध’ और ‘लव यात्री’ फिल्में औंधे मुंह गिरी

bollywod वीकेंड कलेक्शन के बाद 'अंधाधुंध' और 'लव यात्री' फिल्में औंधे मुंह गिरी

नई दिल्ली। वीकेंड के बाद ‘अंधाधुन’ और ‘लवयात्री’ फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद ‘अंधाधुन’ फिल्म बजट निकालने में कामयाब हो गई है। वीकेंड में इन दोनों फिल्मों ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी थी लेकिन वीड डेज में सिनेमाघरों में इन दोनों फिल्मों की ऑक्यूपेसी काफी कम देखी गई। इन दोनों फिल्मों के चौथे दिन का कलेक्शन आ गया है जो निराशाजनक है। ‘अंधाधुन’ और ‘लवयात्री’ फिल्मों ने वीकेंड में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि कलेक्शन के मामले में ‘अंधाधुन’ कोसों दूर निकल गई है। यहां तक कि यह फिल्म बजट भी निकाल चुकी है। इन दोनों ही फिल्मों के बीते तीन दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले।

bollywod वीकेंड कलेक्शन के बाद 'अंधाधुंध' और 'लव यात्री' फिल्में औंधे मुंह गिरी

 

बता दें कि ‘अंधाधुन’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 2.40 करोड़, दूसरे दिन 5 करोड़ और तीसरे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन करीब 3 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। यानी कि ‘अंधाधुन’ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 17.65 करोड़ हो चुका है। बता दें, इस फिल्म का बजट भी 17 करोड़ है।

‘लवयात्री’ फिल्म बजट निकालना तो दूर बजट का आधा कलेक्शन भी निकालने में नाकामयाब हुई

वहीं ‘लवयात्री’ फिल्म बजट निकालना तो दूर बजट का आधा कलेक्शन भी निकालने में नाकामयाब हुई है। ‘लवयात्री’ फिल्म की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी कमजोर रही जिसका असर उसके कलेक्शन पर सीधा दिखाई दिया। इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन का कलेक्शन 1.80 करोड़, दूसरे दिन 2 करोड़ और तीसरे दिन 2.60 करोड़ है। वहीं चौथे दिन के कलेक्शन का अनुमान करीब 2 करोड़ लगाया जा रहा है। यानी कि इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 8.5 करोड़ हो चुका है।

लवयात्री’ फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की

साथ ही ‘लवयात्री’ फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की है। इस फिल्म में उनका साथ वारिना हुसैन दे रही हैं। वहीं ‘अंधाधुन’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं। यह दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की है। ‘लवयात्री’ रोमांटिक लव स्टोरी है जबकि ‘अंधाधुन’ स्सपेंस थ्रिलर फिल्म है। दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि ‘अंधाधुन’ फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब हुई है।

Related posts

सहारनपुर में भारी बारिश के कारण गिरा मकान, 6 लोगों की मौत

rituraj

राजस्थान में मदरसों के लिए 1.88 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

Trinath Mishra

लखनऊ : गोमती नगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन पुलिसकर्मियों को लगी गोली, एक बदमाश घायल

Neetu Rajbhar