शख्सियत featured

क्या आप जानते हैं मंदिरा के बारें में कुछ यें बातें

08 7 क्या आप जानते हैं मंदिरा के बारें में कुछ यें बातें

ऩई दिल्ली। कभी सांस भी कभी बहू नाटक को सभी ने कभी ना कभी जरूर देखा होगा क्योकि लोगों के पसंदीदा सीरियल में से एक था और उस सीरियल के किरदारों को लोगों ने अपने घरों से भी जोड़ लिया। अगर आपेन यें औरत, दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहू ये सीरियर देखें होगे तो आपकों मंदिरा बेदी का नाम भी जरूर याद होगा जो कि आज अपना जन्मदिन मना रही हैं।

 

08 7 क्या आप जानते हैं मंदिरा के बारें में कुछ यें बातें

 

बता दे मंदिरा ना सिर्फ कलाकार थी बल्कि कलाकार के अलावा वो एक्ट्रेस, टेलीविजन प्रेजेंटर और फैशन डिजाइनर भी है मंदिरा ने सालों पहले 1994 में अपने शांति के किरदार से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। धारावाहिकों में अभिनय के दम पर तो मंदिरा ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई ही. होस्ट के तौर पर भी वह काफी पॉपुलर हु। मंदिरा ने साल 2003 और 2007 में आईसीसी किक्रेट वर्ल्ड कप और इसके बाद साल 2004 और 2006 में चैम्पियंस ट्रॉफी को होस्ट किया था। मंदिरा ने आईपीएल सीजन 3 को भी होस्ट किया।

बता दे कि मंदिरा ने डिजाइनर के तौर पर लैक्मे फैशन वीक 2014 से डेब्यू किया था। बता दे कि मंदिरा ने अपने पहले लैक्मे फैशन वीक पर साड़िया पेश करके की थी। वह अपना एक सिग्नेचर साड़ी स्टोर भी लॉन्च कर चुकी हैं। फिल्म दिलवाले दु​ल्हनिया ले जाएंगे में भी मंदिरा का किरदार दर्शकों को अब तक याद है।

मंदिरा जीवनी
मंदिरा का जन्म मुंबई में रहने वाले एक पंजाबी परिवार में 15 अप्रैल 1972 को हुआ। उन्होंने अपनी ​स्कूल की पढ़ाई सेंट कै​थरेडल एंड जॉन कॉनन हाई स्कूल से की है। लंबे समय टीवी और फिल्मों में सक्रिय रहने के बाद मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को फिल्म डायरेक्टर राज कौशल से शादी की। राज और मंदिरा का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है। शादी के बाद मंदिरा बेदी ने अपने पति की निर्देशित फिल्मों दस कहानियां और शादी का लड्डू में काम किया। मंदिरा हर तरह के किरदार करना चाहती हैं। हाल ही में वह केके मेनन के साथ फिल्म वोदका डायरीज में नजर आई थीं।

फिटनेस को लेकर चर्चा बटोरी
मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। साल 2008 में वह खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थी। व​ह ह​फ्ते में 5 दिन कार्डियो करती हैं जिसमें कार्डियो जरूर शामिल होता है। रनिंग को लेकर मंदिरा जुनूनी हैं। आप सुबह-सुबह अगर मुंबई के बांद्रा के पास से गुजरें तो हो सकता है कि वो आपको दौड़ती हुई दिख जाएं। कुछ दिन पहले वो हैलो मैगजीन के कवर पर नजर आई थी। मंदिरा बेदी हाल में कई फिल्मों नजर आई हैं।

सस्पेंस ड्राम इत्तेफाक में वह अक्षय खन्ना की वाइफ बनी नजर आईं। एक्शन ड्रामा टीवी सीरीज 24 में मंदिरा निकिता राय की भूमिका में थीं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। मंदिरा को इस भूमिका के लिए खुद अनिल कपूर ने चुना था। 24 के ओरिजनल वर्शन में निकिता वाला किरदार मैरी लिन ने निभाया था वो इसके ​इंडियन वर्शन में भी काम करना चाहती थीं पर अनिल कपूर ने मैरी से कह दिया कि उनके पास एक अच्छी इंडियन एक्ट्रेस है इस भूमिका के लिए। वो एक्ट्रेस मंदिरा बेदी थी। हालांकि 24 के दूसरे सीजन में मंदिरा नहीं दिखीं। मंदिरा जल्द ही अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म साहो में नजर आएंगी। मंदिरा फिल्म में निगेटिव रोल में होंगी।

ऐसी भूमिकाओं को लेकर मंदिरा का कहना है कि उन्हें टाइपकास्ट किया जा रहा है क्योंकि, उनके बाल छोटे हैं। मंदिरा ने हाल ही में अपनी तमिल फिल्म अदनगथे की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वो पुलिस आॅफिसर के किरदार में होंगी। वह कहती हैं, लोग मुझे या तो निगेटिव रोल में इमैजिन करते हैं या फिर पुलिस के रोल में। मैं स्टीरियोटाइप्ड होकर रह गई हूं और इसकी वजह है मेरे छोटे बाल।

हालांकि मंदिरा ये ​बिल्कुल नहीं चाहतीं कि अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए उन्हें अपना हेयरस्टाइल चेंज करना पड़े। वह कहती हैं कि असल जिंदगी में मैं एक मां हूं, एक प्रेमिका हूं, एक पत्नी हूं तो फिर स्क्रीन पर मैं ये किरदार क्यों नहीं कर सकती. 45 वर्षीय मंदिरा का कहना है कि हेयरस्टाइल को लेकर लोगों की सोच खत्म होनी चाहिए, मेरे हेयरस्टाइल बदलने से कुछ नहीं होगा।

Related posts

Guru Pradosh Vrat: गुरु प्रदोष व्रत कल, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा की विधि

Neetu Rajbhar

सीएम योगी ने दिया ITMS का मंत्र, नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्‍यों से अहम अपील  

Shailendra Singh

बस्तीः ऑपरेशन क्लीन के तहत चार बदमाश हुए गिरफ्तार, एनकाउंटर में दो सिपाही और दो बदमाश घायल

Shailendra Singh