featured मनोरंजन

सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद करने पर सरकार पर भड़के बॉलीवुड सितारे, कहा-सराकर सोनू को फंड दे

सोनू सूद सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद करने पर सरकार पर भड़के बॉलीवुड सितारे, कहा-सराकर सोनू को फंड दे

कोरोना वायरस लगातार देश में पांव पसार रहा है। इसकी दहशत को देखते हुए सरकार  ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस लगातार देश में पांव पसार रहा है। इसकी दहशत को देखते हुए सरकार  ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। लॉकडाउन के चलते मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, सरकार भी मजदूरों की सहायता कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने घरों का रास्ता पैदल तय करने को मजबूर हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। उनके इस कदम पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने रिएक्शन दिया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/the-truth-of-pakistani-actor-ayeza-khans-death-in-pia-plane-crash/

कमाल आर खान ने सोनू सूद को लेकर ट्वीट किया:

“जो कुछ सोनू सूद ने किया है और जो कुछ भी वह कर रहा है, वह शानदार और दुनिया से बाहर है। लेकिन वह अकेले करोड़ों लोगों की मदद नहीं कर सकता. वह सरकार नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारों को सोनू की तारीफ करने के बजाय, ऐसा ही करना चाहिए। या कम से कम उसे सबकी मदद के लिए फंड दें। कमाल आर खान ने इस तरह सोनू सूद को लेकर यह ट्वीट किया है।

बता दें, संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद  बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं। एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसा करने वाले वह पहले सेलेब्रिटी बने हैं। एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है।

 

Related posts

ऑनलाइन पढ़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में होगी आसान, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

Aditya Mishra

कोरोना से राहत की कुछ खबर, एक विश्लेषण रिपोर्ट

Samar Khan

सिविल अस्पताल की तारीफ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Shailendra Singh