featured मनोरंजन

न्यूयार्क में पांच महीने कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस लौटी सोनाली बेंद्रे

sonali bendre न्यूयार्क में पांच महीने कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस लौटी सोनाली बेंद्रे

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस आ गई हैं। सोमवार की रात वह मुंबई पहुंच गईं। इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह ‘हाई ग्रेड कैंसर’ से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं मुबंई पहुंचने पर सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कहा – सोनाली की तबीयत ठीक है। फिलहाल के लिए उनका इलाज बंद हो गया हालांकि बीमारी वापस आ सकती है, ऐसे में रेगुलर चेकअप होते रहेंगे।

sonali bendre न्यूयार्क में पांच महीने कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस लौटी सोनाली बेंद्रे

 

वहीं मुंबई वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करते हुये सोनाली ने कहा था, ‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं। ऐसा जरूर होता है। उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है। अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं। हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है। हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है लेकिन कभी हार नहीं मानता।’उन्होंने आगे कहा अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी अपने घर, घर वापस आने की खुशी सोनाली के चेहरे पर साफ छलक रही है।

Related posts

‘AK vs AK’ ट्रेलर को लेकर वायुसेना ने जताई नाराजगी, फिल्म से सीन हटाने की बात कही

Aman Sharma

ओपिनियन और एग्जिट पोल पर रोक लगाने की मांग

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, दो दिन का किया कार्यबहिष्कार  

Saurabh