featured मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनास को हो गई ये खतरनाक बिमारी, लेकिन अब सब ठीक है

nick प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनास को हो गई ये खतरनाक बिमारी, लेकिन अब सब ठीक है

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अंतरराष्ट्रीय गायक अभिनेता निक जोनास जल्द शादी के बंधन में बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर निक जोनास में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह डायबिटीज़ से ग्रसित हैं लेकिन अब सब कंट्रोल में हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है,’ आज से 13 वर्ष पूर्व मुझे मधुमेह टाइप वन का पता चला था। जो मैंने फोटो साझा की है वह फोटो मुझे मधुमेह होने की जानकारी होने के कुछ सप्ताह बाद की है जबकि दूसरी फोटो मेरी अब की है जो कि एकदम स्वस्थ और तंदुरुस्त है।

nick प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनास को हो गई ये खतरनाक बिमारी, लेकिन अब सब ठीक है

 

वहीं अपनी भोजन करने की इच्छा शक्ति को नियंत्रण कर, साथ ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए और नियमित तौर पर व्यायाम करते हुए और अपने ब्लड शुगर को चेक करते हुए मैंने डायबिटीज़ पर कंट्रोल पाया है। अब मैंने इस बीमारी पर पूर्णता नियंत्रण प्राप्त कर लिया है और इसके लिए मैं मेरे परिवार जनों और मेरे दोस्तों का आभारी हूं कि उन्होंने प्रत्येक कदम पर मेरी सहायता की। आपकी पसंदीदा जीवनशैली जीने से आपको कोई नहीं रोक सकता। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।’

बता दें किप्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द जोधपुर में शादी करने वाले हैं। शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों शोरो से चल रही है। देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास के बीच एक साल से चल रहा सीरियस अफेयर शादी के रिश्ते में बदल रहा है l शादी दो दिसंबर को होगी l जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी की रस्में होंगी l शादी के कई रस्में नवंबर के आख़िरी दो दिनों में शुरू होंगी l प्रियंका और निक को शादी का लाइसेंस भी मिल गया है। अमेरिकी क़ानून के मुताबिक दोनों देशों में वहां के लोगों को शादी के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है। पिछले दिनों दोनों ब्रेवर्ली हिल्स कोर्टहाउस गए और लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज के साथ प्रक्रिया पूरी की।

Related posts

Video: एमपी गजब है, RTO अफसर के घर मिला खजाना, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विट कर कहा, सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज करना पड़ेगा!

Shailendra Singh

दिवाली से पहले यूपी में कर्मचारियों को मिलेगी बोनस और बढ़े डीए की सौगात, सीएम की सहमति के लिए भेजा गया प्रस्ताव

Neetu Rajbhar