featured मनोरंजन

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, चार दिन में कमाए 173 करोड़

1 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, चार दिन में कमाए 173 करोड़

 

सनी देओल की फिल्म गदर-2 हर नए दिन के साथ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है।

यह भी पढ़े

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने बरपाया कहर, पिछले 48 घंटों में अब तक 55 की मौत

 

फिल्म ने सोमवार को 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह सोमवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार स्टारर OMG-2 का भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 12 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 55 करोड़ हो चुका है।

f3jcjqmaoaezsml 1692077621 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, चार दिन में कमाए 173 करोड़ f3jhja0xcaeyez 1692077605 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, चार दिन में कमाए 173 करोड़
गदर-2 को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इस पहले फिल्म ने पहले दिन 40, दूसरे दिन 43 और तीसरे दिन 52 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को 39 करोड़ रुपए की कमाई करके अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ रुपए हो गया है। यह सनी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

वहीं बात करें OMG-2 की तो फिल्म गदर-2 से मिल रहे जबरदस्त कॉम्पिटिशन के बावजूद भी अच्छी कमाई करने में लगी हुई है। फिल्म ने पहले दिन 10, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को हुई 12 करोड़ रुपए की कमाई के बाद अब इसका टोटल कलेक्शन 55 करोड़ हो चुका है।

Related posts

अब और सशक्त होगी नोएडा पुलिस, बनेंगे 10 नए पुलिस थाने

Aditya Mishra

HC और SC के जजों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की सिफारिश प्रकाशित

Rani Naqvi

उत्तराखंड चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा के नेताओं को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन की करेंगे निगरानी

Neetu Rajbhar