December 4, 2023 10:02 pm
Uncategorized

Raju Srivastava Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

Raju Raju Srivastava Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो चुका है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को फौरन दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे।

यह भी पढ़ें:- महंगाई को लेकर अच्छी खबर

इलाज के दौरान लगातार उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव को भी ब्रेन डैमेज हुआ था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।

पहले से थे हार्ट पेशेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स ने जब राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की तो उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉक मिला। राजू श्रीवास्तव पहले से ही हार्ट पेशेंट रहे हैं। उन्हें पहले भी स्टेंट्स लग चुके हैं। राजू श्रीवास्तव को पहले भी नौ स्टेंट्स डाले जा चुके थे। इतना ही नहीं उनकी इससे पहले दो बार एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है।

पहली बार साल 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। उसके बाद सात साल पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई थी।

Related posts

Loksabha Election: तीसरे चरण के मतदान में यूपी के आंवला में एक घंटे देर से शुरू हुए मतदान

bharatkhabar

बेटी और दामाद से परेशान हुई पूर्व मंत्री की पत्नी, फरियाद लेकर पहुंची थाने

kumari ashu

यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी करेगा बुडापेस्ट

bharatkhabar