featured देश राज्य

ठाकरे बायोपिक में काम करने और सबसे मुश्किल सीन को लेकर नवाज ने किया खुलासा

niwazuddin ठाकरे बायोपिक में काम करने और सबसे मुश्किल सीन को लेकर नवाज ने किया खुलासा

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म “ठाकरे” को लेकर चर्चा में हैं। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि ठाकरे का रोल उनके 25 साल के करियर में किए गए संघर्ष का फल है। नवाज इससे पहले भी दशरथ मांझी के जीवन पर “मांझी द माउंटेन मैन” और मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर “मंटो” जैसी बायोपिक फ़िल्में कर चुके हैं।

niwazuddin ठाकरे बायोपिक में काम करने और सबसे मुश्किल सीन को लेकर नवाज ने किया खुलासा

 

बता दें कि ठाकरे बायोपिक में काम करने और सबसे मुश्किल सीन को लेकर नवाज ने एक इंटरव्यू में बात की। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा कि “ठाकरे पर उनके तीखे भाषणों के लिए कई मुकदमे हुए। उन पर जब एक कोर्ट केस हुआ था तो वो सीन करना मेरे लिए चुनौती थी। यह सीन मिनटों का एट-ए-स्ट्रेच है जिसे एक ही वक्त में शूट करना था। लेकिन स्क्रीन पर इसे टुकड़ों में दिखाया जाएगा। ये सीन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।

Related posts

संसद में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का दिखा अलग अंदाज

Breaking News

वाड्रा के दफ्तरों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार पर हमला

mahesh yadav

एमएस धोनी को टी20 टीम से क्यों किया बाहर ? चीफ सलेक्टर ने बताई यह वजह

mahesh yadav