featured मनोरंजन

Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन

Fr9BomjXoAAWgvw Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन

Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह 3:30 बजे वे इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

ये भी पढ़ें :-

लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानियों पर कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। खबरों के मुताबिक वो डायलेसिस पर थे, उनका पोटेशियम लेवल तेजी से गिरा। देर रात निर्देशक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने निर्देशक के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर साझा की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे। मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था। उनका टैलेंट शानदार था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ हुआ करती थीं।

अजय देवगन ने भी निर्देशक के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है। एक्टर ने ट्वीच करके लिखा हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पचा पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना 💐। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा 🙏

प्रदीप सरकार के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है। हर कोई सोशल मीडिया पर निर्देशक को श्रद्धांजलि दे रहा है। बता दें, निर्देशन के कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है लेकिन उनकी फिल्म ‘परिणीता’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं उनकी आखिरी फिल्म ‘हेलीकाप्टर ईला’ थी जिसमें काजोल नजर आई थीं।

Related posts

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

Rahul

आज से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच शुरू बसों का संचालन

Samar Khan