featured मनोरंजन

बॉलीवुड गैंग मुझे बर्बाद करना चाहती है लेकिन मैं फिर भी रिस्क लेकर काम करती हूं : कंगना

kangna बॉलीवुड गैंग मुझे बर्बाद करना चाहती है लेकिन मैं फिर भी रिस्क लेकर काम करती हूं : कंगना

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज से पहले और रिलीज के बाद भी विवादो में रही है। लेकिन हर समय कंगना ने अपनी बात को बेबाकी से सामने रखा है और एक बार फिर कंगना ने इस फिल्म को लेकर कहा कि वो यह फिल्म बना पाई इस बात की उन्हें खुशी है। लेकिन एक बॉलीवुड गैंग उन्हें बर्बाद करना चाहती है।

kangna बॉलीवुड गैंग मुझे बर्बाद करना चाहती है लेकिन मैं फिर भी रिस्क लेकर काम करती हूं : कंगना

मीडिया से बातचीत में कंगना ने फिल्म को लेकर अपनी बात सामने रखी है। कंगना ने मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान आई परेशानियों को लेकर कहा कि, फिल्म बंद हो रही थी तो जब मैं शूट करने जा रही थी तब बहुत लोगों ने रोकने की कोशिश की थी। मुझे ब्लेम किया जा रहा था। बॉलीवुड की गैंग मुझे बर्बाद करने पर तुली है। कई लोगों ने केस किए चाहे वो मेरे खिलाफ हो या फिर मणिकर्णिका को लेकर। लेकिन मैं आगे बड़ी और बहुत बड़ी रिस्क ली। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का सोचा। कंगना ने आगे बताया कि, मणिकर्णिका को रीवाइव करना मुश्किल था। महज 50 फीसदी चांस ही थे कि इसको बनाया जाए। लेकिन स्पेशल फिल्म बन गई यह अच्छी बात है।

बता दें कि कंगना ने डायरेक्टर कृष और एक्टर सोनू सूद से चले विवाद को लेकर भी अपनी बात रखी। कंगना ने कहा कि, मैं खुलकर बोलती हूं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग बातें कर रहे हैं। मीडिया ट्रायल हो रहा है। तो मैं कहती हूं कि यह सब मत करो, आप मुझसे आकर डायरेक्ट बात करो कि आपका क्या कहना है। डायरेक्टर कृष जिन्होंने फिल्म के ज्यादातर हिस्से को डायरेक्ट करने की बात कही है को लेकर कंगना ने कहा कि, उन्हें पहले लग रहा था कि फिल्म तो बन ही नहीं पाएगी। लेकिन अब बन गई है तो कह रहे हैं कि मेरी फिल्म है, मेरी फिल्म है। सिर्फ मीडिया ट्रायल कर रहे हैं। फिल्म से जिन एक्टर्स जैसे सोनू सूद को टर्मिनेट कर दिया गया है उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है तो उन्हें फिल्म की बात नहीं करना चाहिए।

परफेक्शन को लेकर किए गए सवाल पर कंगना ने कहा कि, मैं नहीं सोचती कि मैं मास्टर हूं या परफेक्ट हूं। लेकिन कुछ करती हूं तो अच्छा ही करती हूं। जैसे एक्टिंग और अगर गले में कफ नहीं हो तो अच्छी स्पीकर भी हूं। कंगना ने कहा कि, पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे। फिल्में नहीं चली और मणिकर्णिका को लेकर लोगों को बहुत परेशानी थी। मुझे याद है कि, जब शूटिंग करते वक्त इंजरी होने पर 18 स्टिच आए थे तब बहुत मुश्किल भरा समय था। सब लोग एक साथ अटैक करने पर तुले थे। आगे कंगना कहती हैं कि, फिल्म मणिकर्णिका मैंने ह्यूमेनिटी के लिए बनाई है। इंटेंशन अच्छा होगा तो कभी भी खुदकी नजरों में नहीं गिरेंगे।

Related posts

चारधाम यात्रा मार्ग पर बनाया जाए चार्जिग स्टेशन -CM धामी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से किया अनुरोध

Rahul

योगी का आदेश, नए साल से पहले नोएड के 40 हजार फ्लैट खरीदारों को दिए जाएंगे आशियाने

Breaking News

सोने की कीमतों में आयी तेज़ी, 770 रुपए महंगा हुआ सोना , 58 हजार के नीचे आई चांदी

Rahul