December 6, 2023 10:19 pm
मनोरंजन

4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना

123 4 4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़े

UP News:आगरा में पुलिस को एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि हाल ही में दोनों को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कपल शादी के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू होंगी और शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन दिया जाएगा।

23 4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना

 

ऐसे रहेगी सजावट

संगीत और कॉकटेल के लिए दो जगहों की सजावट को खास अंदाज से पूरा किया जाएगा। ऋचा और अली दोनों नेचर लवर हैं। इसलिए सजावट में ज्यादातर ग्रीन कलर शामिल होगा। इसमें बहुत सारे जूट, लकड़ी और फूल रहेंगे।

123 4 4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना
ऋचा को दुल्हन के रूप में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋचा संगीत के लिए डिजाइनर राहुल मिश्रा की आउटफिट और कॉकटेल के लिए क्रेशा बजाज की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनेंगी। वहीं, अली अबू जानी-संदीप खोसला और शांतनु और निखिल के बनाए हुए आउटफिट कैरी करेंगे।

a63fb272 ali richa001 4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना

Richa and Ali main 4 अक्टूबर को ऋचा और अली लेंगे सात फेरे, शादी के लिए दिल्ली हुए रवाना

Related posts

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से मिली ड्रग्स, NCB ने भेजा समन

Samar Khan

जन्मदिन स्पेशल: कैंसर से लड़ने के बाद, ऐसी की नई शुरूआत

Rani Naqvi

‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी श्वेता तिवारी, रोहित के साथ शेयर की फोटो

Shailendra Singh