featured मनोरंजन

न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ

22 07 2022 ranveer singh nude photoshoot 22913395 न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ

 

न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह ने आज पुलिस स्टेशन पहुंचे । रणवीर से ढाई घंटे तक पूछताछ हुई।

यह भी पढ़े

 

अंकिता की मौत के बाद तनाव, आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग, धारा 144 लागू

इस मौके पर रणवीर अपनी लीगल टीम के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। मीडिया और भीड़ से बचने के लिए ही रणवीर ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से बात करके सुबह का टाइम फिक्स कराया था।

ranveer singh FIR 1658820093207 1658820198976 1658820198976 न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने कहा- “मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटोशूट मेरे लिए मुसीबत खड़ी कर देगा। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं इसे एक जनरल फोटोशूट की तरह लिया था।”‘

22 07 2022 ranveer singh nude photoshoot 22913395 न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ

“मैं सिर्फ यह चाहता था कि इसे शूट करने वालों का एजेंडा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इसलिए मैंने यह तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं। मैंने किसी को आहत करने के लिए यह तस्वीरें पोस्ट नहीं की।” उन्होंने जांच में आगे भी सहयोग करने की बात भी कही है।

RANVEER न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ
यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि रणवीर ने 22 जुलाई को पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थीं, जिसके बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई के एक NGO ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। NGO ने कहा था कि रणवीर ने अपनी न्यूड फोटोज से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनका अपमान किया है। इसलिए ट्विटर और इंस्टाग्राम से उनकी फोटो हटाई जाए। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

Related posts

नहीं पहना मास्क तो जाना होगा जेल, जुर्माना भी लगेगा!

Hemant Jaiman

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष -‘मूल प्रस्ताव में नहीं था राजीव गांधी का नाम’

Ankit Tripathi

अखिलेश ने लगाए केन्द्र सरकार पर आरोप, कहा उत्पीड़न से तंग व्यापारियों को छोड़ना पड़ा देश,

mohini kushwaha