बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस मौके पर हर समर्थक उन्हें अपने ही अंदाज में बर्थ-डे विश कर रहा है।
यह भी पढ़े
New CJI: जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई यूयू ललित ने की सिफारिश
इस मौके पर उनके बंगले ‘जलसा’ के बाहर देर रात फैंस उन्हें बर्थडे विश करने पहुंचे। ऐसे में बिग बी ने भी उन्हें निराश न करते हुए एक सरप्राइज दे डाला । जैसे ही अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए अपने तमाम चाहनेवालों से मिलने के लिए बंगले से बाहर निकले, वहां इकट्ठा उनके तमाम फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा और सभी ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें 80वीं सालगिरह की बड़े ही जोश के साथ जन्मदिन की मुबारकबाद दी। अमिताभ बच्चन ने भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने को बच्चन साहब के 80वें जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया। गाने का टाइटल है हैप्पी बर्थडे। इसकी वीडियो को अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, सुनिल ग्रोवर और नीना गुप्ता जैसे कई सारे सितारों पर फिल्माया गया है।