September 15, 2024 8:22 pm
मनोरंजन

बेटी की सगाई पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल

19 11 2022 ira khan engagement 23214138 बेटी की सगाई पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल

 

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बीते कल यानि शुक्रवार को अपने फिटनेस ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली।

यह भी पढ़े

CM शिवराज की विधायक दल की मीटिंग, पेसा एक्ट और पार्टी प्रोग्राम पर चर्चा

 

आपको बता दें कि आइरा लंबे समय से नुपुर को डेट कर रही थीं। साल 2021 में अपने रिलेशन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के बाद दोनों की सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक तस्वीरें देखी गई हैं। शुक्रवार को हुई आइरा और नुपुर की सगाई से कई फोटो और वीडियो सामने आए। फंक्शन में सभी ने खूब मस्ती और डांस किया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आमिर खान के डांस ने खींचा।

 

19 11 2022 ira khan engagement 23214138 बेटी की सगाई पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल ira1 बेटी की सगाई पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल

फंक्शन से आमिर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। जिसमें एक्टर अपने ही गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ कजिन ब्रदर और डायरेक्टर मंसूर खान भी इस डांस का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

Related posts

पुन्यतिथिः फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का पोस्टर रिलीज हुआ

mahesh yadav

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेमिनार में शामिल होगी कटरीना कैफ

shipra saxena

पद्मावत पर कमिश्नर दफ्तर में हिंदू समाज के लोगों ने किया हंगामा

Vijay Shrer