Breaking News featured मनोरंजन

बॉलीवुड निर्देशक निशिकांत कामत का 50 साल की उम्र में हुआ निधन

निशिकांत कामत

बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। लीवर इन्फेक्शन के चलते उनका निधन हो गया है। लंबे समय से वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। जहाँ पर उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली है। निशिकांत कामत के नजदीकी अजय राय ने अहमदाबाद से मराठी ऐक्टर जयंत वाडेकर ने इस बारे में कन्फर्म जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक वो हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि उनकी मौत के सही समय को लेकर अभी जानकारी प्राप्त नहीं दी गई है।

दृश्यम जैसी फिल्मों का कर चुके थे निर्देशन

निशिकांत कामत ने निर्देशक के तौर पर लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय भी किया था। निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। निशिकांत कामत ने बॉलिवुड सिनेमा में अजय देवगन, तब्बू की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ और इरफान खान की यादगार फिल्म ‘मदारी’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की 2 फिल्में ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ का भी डायरेक्शन किया था।

31 जुलाई को किया गया था भर्ती

बता दें कि इससे 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती कराया गया था। जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला था। वह तभी से लगातार नाजुक हालत के चलते आईसीयू में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि उनके लिवर में सेकंडरी इन्फेक्शन हो गया था जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

Related posts

इन मामलों मे भी आसाराम पर लग चुके हैं गंभीर आरोप

rituraj

UP TET पास अभ्‍यर्थियों के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश, अब प्रमाणपत्र आजीवन…

Shailendra Singh

काशी में मेरी जान भी चली जाए तो मेरे लिए ये सौभाग्य होगा , यहां की गयी है मेरी मृत्यु की कामना – PM मोदी

Rahul