मनोरंजन

जन्मदिन स्पेशल: जाने किस-किस के साथ मनाया करीना ने अपना बर्थडे

kareena kapoor

मुंबई। बीते गुरुवार को करीना कपूर के 37वें बर्थडे की पार्टी ऑर्गनाइज की गई। जिसमें फैमिली मेंबर्स के साथ करीना के क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए। पार्टी में करीना व्हाइट शर्ट, ब्लैक टाय एंड पेंट पहने सिंपल ड्रेस में स्टाइलिश लुक में दिखीं। वहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ब्लैक टॉप लाइट हॉट पेंट एंड शाइनी ब्लेजर कैरी किए दिखीं तो मलाइका ब्लैक जींस के साथ व्हाइट टॉप पहनकर पहुंचीं।

kareena kapoor
kareena kapoor

बता दें कि बहन करीना की बर्थडे पार्टी में करिश्मा एक बार फिर अपने सो-कोल्ड ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ पहुंची। दोनों एक ही कार से करीना के घर पहुंचे थे और बाहर निकलते वक्त भी दोनों को साथ जाते देखा गया। करीना को बेस्ट विशेज देने उनकी ननद सोहा अली खान भी पति कुणाल खेमू के साथ पहुंची। सोहा इस दौरान फ्लोरल प्रिंट वाले गाउन में जहां बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं तो वहीं कुणाल उनका हाथ पकड़कर उन्हें सपोर्ट देते नजर आए। पार्टी में सैफ अली खान, फिल्म मेकर करन जौहर, पत्नी महीप संधू के साथ संजय कपूर, कुणाल कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, बिजनेसमैन आदर पूनावाला की वाइफ नताशा पूनावाला भी नजर आईं।

Related posts

कश्मीरा शाह की SEXY फ़ोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, PHOTOS हुईं वायरल

Rahul

रितु बेरी का खादी संग्रह लांच

bharatkhabar

Bigg Boss 13: सलमान ने लगाई इस कंटेस्टेंट को फटकार, कहा खुद को समझती हो कैटरीना कैफ

Rani Naqvi