featured मनोरंजन

हू-ब-हू अनुष्का शर्मा जैसी दिखती है अमेरिका की ये सिंगर, वायरल हो रही तस्वार

anushka हू-ब-हू अनुष्का शर्मा जैसी दिखती है अमेरिका की ये सिंगर, वायरल हो रही तस्वार

मुंबई। बॉलीवुड कलाकारों के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। फोटो के साथ मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। कई बार किसी एक्टर की ऐसी फोटो आ जाती है जिसका कम्पेरिजन उनके जैसे दिखने वाले से होने लगता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कार्बन कॉपी इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। जूलिया माइकल नाम की महिला हुबहू अनुष्का शर्मा के समान दिखाई देती हैं। जिसके चलते लोग इस बात को लेकर असमंजस में है कि वह अनुष्का शर्मा ही है या उनकी कोई हमशक्ल। इस महिला का नाम जूलिया माइकल है और यह अमेरिका में गाना गाती है। इस सिंगर जूलिया माइकल की तस्वीरों को देखकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्रशंसक इतने भ्रम की स्थिति में है कि उन्होंने विराट कोहली को सोशल मीडिया पर यह भी पूछ लिया कि भाभी ने नाम बदल लिया क्या?

anushka हू-ब-हू अनुष्का शर्मा जैसी दिखती है अमेरिका की ये सिंगर, वायरल हो रही तस्वार

गौरतलब है कि जूलिया माइकल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी वेरीफाइड है, जो कि यह दर्शाता है कि वह वाकई कोई सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर हैंl वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के कुछ प्रशंसकों ने तो इन दोनों की तुलना कुछ इस प्रकार की है कि जैसे कुंभ में दो बहने बिछड़ गई थी और अब मिल गई हैं। हालांकि जूलिया माइकल के बाल डाई किए हुए हैं और वह ब्लॉन्ड कलर के हैंl लोगों ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जूलिया माइकल के इंस्टाग्राम के फोटो टैग करना शुरू कर दिया है और उन दोनों की तुलनात्मक बातें भी शुरू कर दी हैl

जूलिया माइकल एक अभिनेत्री हैं और हाल ही में उनका नया सिंगर एंजाइटी रिलीज हुआ है जो कि हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोम्स के साथ है गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में इटली में शादी कर ली थी। शादी करने के पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे जिसमें बहुत उतार-चढ़ाव भी आए। अनुष्का शर्मा अक्सर विराट कोहली के खास क्रिकेट मैचों में भी नजर आती हैं। अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद काम करना जारी रखा है। दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे जोड़े ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह और नए साल का जश्न भी मनाया था।

Related posts

कमाल की लौंग के जान लें फायदे, जानें कैसे करें सेवन

Saurabh

महाभारत और रामायण काल में क्या कर रहा थे अमेरिका और रूस जैसे बड़े देश?

Mamta Gautam

सीएम ने किया राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ, नीति आयोग ने हरिद्वार को किया आकांक्षी जिला घोषित

Aman Sharma