Uncategorized

पुलवामा आतंकी हमले पर ऐसे फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

anupam kher पुलवामा आतंकी हमले पर ऐसे फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर व ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आंतकी घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनुपम खेर ने भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अनुपम खेर आतंकी घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हुए। कई सारे विचार मन में आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार आतंकियों को करारा जवाब देगी।

anupam kher पुलवामा आतंकी हमले पर ऐसे फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

बता दें कि अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”आज पुलवामा में 40 से अधिक हमारे सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए। करोड़ों भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी बेहद दुख है, तकलीफ है और मेरा मन बहुत उदास है। इस जवानों के घरवालों ने एक पति, एक बेटा, एक भाई, एक बाप खोया है। किसके लिए? हमारे लिए, आपके लिए… हमारी रक्षा के लिए जो इस नरसंहार के जिम्मेवार हैं, उनसे तो सरकार को निपटना ही पड़ेगा। हर हालत में लेकिन मेरे अंदर एक अजीब सा गुस्सा है। उन लोगों के प्रति जो हमारे अपने देश के हैं, लेकिन सेना का या हमारी सुरक्षाबलों का अपमान करने से चूकते नहीं है। अपने बेवकूफी भरे एजेंडा या स्वार्थ के लिए घटिया से घटिया टिप्पणी करते फिरते हैं। ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि बस बहुत हो गया। रुक जाओ वरना जनता सड़क पर उतरकर जय हिंद”

वहीं अनुपम खेर ने अपने विचारों को व्यक्त करने में कोई भी संकोच नहीं रखा। बता दें, जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में उस वक्त गुरुवार को हमला हुआ, जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो IED का इस्तेमाल हुआ। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया।

Related posts

केला खाने से महिलाओं को होतें हैं ये फायदे, रोज खाएं केला

Rahul

परिवार के झगड़े से प्रत्याशियों की जान सांसत में

kumari ashu

पाकिस्तान को नए सेनाध्यक्ष की तलाश, कौन होगा नया चीफ ?

bharatkhabar