Breaking News featured मनोरंजन यूपी

नहीं रहें बॉलीवुड के First Khan, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहें बॉलीवुड के First Khan, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लखनऊः भारतीय सिनेमा जगत ने आज फिर से एक दिग्गज कलाकार खो दिया है। 98 साल की उम्र में एक्टर दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुबह 7.30 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है।

दरअसल, दिलीप कुमार को सांस की तकलीफ थी, जिसके चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज उनके आधिकारिक ट्विटर से निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बहुत भारी दिल से कहना पड़ रहा है कि दिलीप साब अब हमारे बीच नहीं रहे।

बॉलीवुड के फर्स्ट खान थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार सिनेमाजगत के मशहूर अभिनेता था। एक के बाद एक हिट फिल्मे देने वाले दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। 11 दिसंबर 1922 को जन्मे दिलीप कुमार को बॉलीवुड का The First Khan के नाम से जाना जाता है। मेथड एक्टिंग का क्रेडिट हिंदी सिनेमा में उन्हीं को दिया जाता है।

ज्वार भाटा से हुई थी फिल्मी सफर की शुरुआत

दिलीप कुमार ने ज्वारा भाटा फिल्म (1944) से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। दिलीप साब ने पांच दशक में करीब 65 से अधिक फिल्मों में अपने अभियन का लोहा मनवाया। अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में उनके एक्टिंग का जादू सभी ने माना।

किला थी आखिरी फिल्म

साल 1976 में दिलीप कुमार ने फिल्मों से पांच साल का ब्रेक लिया। साल 1981 में रिलीज क्रांति फिल्म से उन्होंने वापसी की। इसके बाद शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991) जैसे फिल्मों में वे नजर आए। किला (Qila) उनकी आखिरी फिल्म थी। ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी।

Related posts

देश में 24 घंटे में कोरोना के 49,931 नए मरीज मिले, 708 लोगों की मौत

Rani Naqvi

उत्तराखंडः पौड़ी में छात्रा के ऊपर युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास

mahesh yadav

मंत्रिमंडल ने अनियंत्रित जमा योजना पाबंदी विधेयक को मंजूरी दी

bharatkhabar